झारखंड। गिरिडीह में नक्सलियों ने अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित प्रतिरोध सप्ताह के पहले दिन जिले के खुखरा थाना और मधुवन थाना क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन में दो मोबाइल फोन टावरों को जलाकर एवं बम से उड़ा कर नष्ट कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। डुमरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)मनोज कुमार ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने खुखरा स्थित एक मोबाइल टावर में आग लगा दी।
नक्सलियों की धड़पकड़ के लिए अभियान तेज
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में नक्सलियों ने मधुवन में देर रात करीब एक बजे एक मोबाइल टावर को विस्फोटक से उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद गिरिडीह जिले में नक्सलियों की धड़पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने पूरे राज्य में एक सप्ताह का प्रतिरोध सप्ताह मनाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने 27 जनवरी को बिहार-झारखंड बन्द की भी घोषणा की है।