Advertisment

सरकार से बात करने को तैयार नक्सली सगंठन, जेल में बंद नक्सलियों को रिहा करने की शर्त

सरकार से बात करने को तैयार नक्सली सगंठन, जेल में बंद नक्सलियों को रिहा करने की शर्त

author-image
News Bansal
सरकार से बात करने को तैयार नक्सली सगंठन, जेल में बंद नक्सलियों को रिहा करने की शर्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सरकार की तरफ से नक्सली पर नकेल कसने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। कई विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं। तो इस बीच एक और राहत वाली खबर सामने आई है। नक्सली संगठन अब सरकार से बात करने के लिए तैयार हो गए हैं। तीन शर्तों पर नक्सली शांति वार्ता के लिए तैयार हुए हैं, पहली शर्त में नक्सलियों ने सशस्त्र बलों को हटाने की बात की इसके अलावा प्रतिबंध हटाने और जेल में बंद नक्सलियों को रिहा करने की भी शर्त रखी गई है। माओवादी संगठन DKSZC के प्रवक्ता विकल्प ने बयान जारी कर नक्सलियों का पक्ष रखा है।

Advertisment

नक्सलियों के शर्तों के साथ बातचीत के प्रस्ताव पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि प्रस्ताव अभी हमारे या अधिकारियों के पास नहीं पहुंचा है। बातचीत के पर्चे के बारे में जानकारी मिली है, प्रस्ताव आएगा तो निशर्त बातचीत होनी चाहिए। मंत्री ने कहा है कि प्रस्ताव सीएम भूपेश के विकास की नीतियों का नतीजा है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें