हाइलाइट्स
-
कांकेर के जंगलों में हुई मुठभेड़
-
महिला नक्सली को किया ढेर
-
जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इसी के साथ ही लोन वर्राटू अभियान भी चल रहा है। इस अभियान के तहत नक्सलियों की घर वापसी कराई जा रही है।
वहीं नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों का खात्मा करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के तहत कांकेर के बिनागुण्डा गांव में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (CG Naxal Encounter) हुई।
इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। जिसका शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसकी पुष्टि कांकेर एसपी ने की है।
कांकेर छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुण्डा गांव के जंगल में सुरक्षाबल-नक्सली मुठभेड़ (CG Naxal Encounter) हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला माओवादी को ढेर किया गया है।
इसके बाद अभी बिनागुण्डा के पास मुठभेड़ चल रही है, जहां रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सुरक्षा जवानों ने मौके से एक थ्री नॉट थ्री रायफल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने इस मुठभेड़ पुष्टि कर जानकारी दी है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: अब प्रदेश में लगेगी बिजली चोरी पर रोक, मोबाइल की तरह रिचार्ज होगा बिजली मीटर, ये होगा बदलाव
इलाके में सर्च अभियान जारी
कांकेर के बिनागुण्डा गांव में मुठभेड़ जारी है। वहीं सुरक्षाबलों (CG Naxal Encounter) का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी मिल रही है कि सभी सुरक्षा जवान सुरक्षित है। इलाके में फोर्स ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने जानकारी दी कि आज थाना छोटेबेठिया के ग्राम बिनागुंडा के जंगल में कांकेर डीआरजी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
इसमें एक महिला नक्सली (CG Naxal Encounter) को ढेर किया गया है। सुरक्षाबलों ने घटना स्थल की सर्चिंग की। जहां से एक महिला नक्सली का शव और एक रायफल के साथ ही अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। मारी गई महिला नक्सली पीएलजीए कंपनी नंबर पांच की होने की पुष्टि हुई है।