Advertisment

दंतेवाड़ा में नक्सली कमांडर मारा गया: करकावाडा के जंगलों में हुई मुठभेड़, परमेश वेक्को नामक 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर

Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में नक्सली कमांडर मारा गया, करकावाडा के जंगलों में हुई मुठभेड़, परमेश वेक्को नामक 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Advertisment

दंतेवाड़ा जिले के करकावाड़ा में शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया।

एनकाउंटर में मारे गए नक्सली की पहचान पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर के तौर पर हुई है। जिसका नाम परमेश वेक्को बताया गया है।

करकावाड़ा इलाका दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र में पड़ता (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

नदी पार कर गीदम पहुंची फोर्स

दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि गीदम के जंगलों में नक्सली सगनु, कृष्णा, मिट्टू सहित 10 से 15 माओवादी मौजूद है।

इस इंटेल पर दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने पुलिस फोर्स की टीम तैयार की और उस इलाके में ऑपरेशन के लिए भेजा।

इंद्रावती नदी को पार कर सुरक्षाबलों की टीम गीदम के करकावाड़ा के जंगलों में पहुंची।

Advertisment

जैसे ही सिक्योरिटी फोर्स के जवान करकावाड़ा के पहाड़ियों पर पहुंचे नक्सलियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया और बाकी माओवादी मौके से फरार हो (Chhattisgarh News) गए।

सर्चिंग में एक नक्सली का शव बरामद

एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया और इसमें एक नक्सली की लाश मिली।

Advertisment

माओवादी की पहचान परमेश वेक्को के रूप में हुई। जो बीजापुर के पल्लेवाया मेटागुड़ेम गांव का रहने वाला था।

उसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। यह नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी में कार्य करता था।

सुरक्षाबलों को मौके से बीजीएल लॉन्चर, बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री, आईईडी, नक्सल वर्दी, जूते चप्पल और बड़ी तादात में नक्सल सामग्री मिली है।

हालांकि दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी रामकुमार बर्मन ने का दावा है कि इस एनकाउंटर में और भी नक्सली मारे गए (Chhattisgarh News) हैं।

ये भी पढ़ेंछत्तीसगढ़ में 5 नक्सल एजेंट्स गिरफ्तार: ठेकेदारों से 60 लाख वसूले, आदिवासी नेता टेकाम की फ्लाइट टिकट बुक कराई

एएसपी ने दी एनकाउंटर की जानकरी

दंतेवाड़ा एएसपी राजकुमार बर्मन ने बताया कि दंतेवाड़ा पुलिस की टीम जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है।

इसी के तहत शनिवार 10 अगस्त को डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की स्माल एक्शन टीम के जवानों को एक इनपुट मिला था।

जिसमें यह पता चला की गीदम के गुमलनार गिरसापारा करकावाड़ा के जंगलों में 10 से 15 माओवादी मौजूद हैं।

दंतेवाड़ा एसपी के निर्देश पर फोर्स की टीम वहां पहुंची। सुरक्षाबलों के जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग की तो फोर्स ने भी जवाब फायरिंग की।

जिसमें एक नक्सली ढेर हुआ है। इसकी पहचान परमेश वेक्को के रूप में की गई है।

मारा गया नक्सली दंतेवाड़ा में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है। बारसूर थाने में उसके खिलाफ एक केस दर्ज है।

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bastar news dantewada news दंतेवाड़ा न्यूज बस्तर न्यूज Bastar Police बस्तर पुलिस Naxalite commander killed in Dantewada Naxalite carrying a reward of one lakh killed encounter in Karkawada forest name of slain Naxalite is Parmesh Vekko दंतेवाड़ा में नक्सली कमांडर मारा गया एक लाख का इनामी नक्सली मारा गया करकावाडा के जंगल में मुठभेड़ मारे गए नक्सली का नाम परमेश वेक्को
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें