Advertisment

नक्सलियों के गढ़ बस्तर में अब आसमान से बरसेगी दवा व खाद, गोला-बारूद नहीं

interesting farming नक्सलियों के गढ़ बस्तर में अब आसमान से गोला-बारूद नहीं, बल्कि दवा और खाद बरसेगी। जी हां, यहां साइकिल से चलने वाले एक किसान

author-image
Bansal News
नक्सलियों के गढ़ बस्तर में अब आसमान से बरसेगी दवा व खाद, गोला-बारूद नहीं

बस्तर से घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट। interesting farming नक्सलियों के गढ़ बस्तर में अब आसमान से गोला-बारूद नहीं, बल्कि दवा और खाद बरसेगी। जी हां, यहां साइकिल से चलने वाले एक किसान ने अब हेलीकॉप्टर बुक करवा लिया है, जिससे वह खेती का भ्रमण करने के साथ ही दावा और खाद खेत में छिड़केंगे।

Advertisment

दरअसल, औषधीय पौधों की ऑर्गेनिक खेती में अपनी एक विशेष पहचान देश-विदेश में बना चुके इलाके के किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी अब खेती-किसानी मे नवाचार करने की सोच बना रहे हैं। इसलिए उन्होंने कैलिफ़ोर्निया की एक कंपनी से हेलीकॉप्टर खरीदी के लिए अनुबंध कर लिया है। यह हेलीकॉप्टर आने वाले तकरीबन 25 माह में उन्हें उपलब्ध हो जाएगा। जिससे वे न केवल सैर-सपाटा के लिए उपयोग करेंगे बल्कि खेती किसानी में भी करेंगे।

डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने बतया कि औषधीय पौधों में काली मिर्च, हल्दी, सफेद मूसली, सहित अन्य देसी- विदेशी विभिन्न प्रजातियों के पौधों की खेती बस्तर इलाके में पिछले ढाई दशक से करते आ रहे हैं। इसमें उन्हें कभी ऐसा तो कभी नुकसान झेलनी पड़ी है, लेकिन मिश्रित खेती करने से फायदे व सफलता दोनों हाथ लगी है।

आसमान करेंगे खाद-दवा का छिड़काव

काली मिर्च ऑस्ट्रेलियन ट्रिक जैसे पौधों किस सुरक्षा के लिए अब ड्रोन की जगह हेलीकॉप्टर के माध्यम से आसमान से खाद व दवाई का छिड़काव करने की तैयारी कर रहे हैं। डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि उनकी व आसपास इष्ट मित्रों के साथ ही ग्रामीणों का मिलाकर तकरीबन 1100 एकड़ खेत है।

Advertisment

खेत में वे वर्षों से ऑर्गेनिक खेती करते आ रहे हैं और धीरे-धीरे उनसे आप अन्य किसान भी जुड़ते चले जा रहे हैं उन्होंने बताया कि वह अपने खेतों में हेलीकॉप्टर का उपयोग तो करेंगे ही साथ ही आसपास के अन्य किसानों में जागरूकता फैलाकर भी उनकी फसलों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही खाद व दवाई का छिड़काव करेगे। इससे लागत कम होने के साथ ही उत्पादन बढ़ोतरी होगी।

यूरोपीय देशों में देखी यह तकनीक

राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि वे यूरोपीय देशों में हेलीकॉप्टर से खेती किसानी करने का तौर तरीका देखने के साथ ही इसे समझ भी चुके हैं, इसलिए उन्होंने भी अपने खेतों में इस पद्धति को अपनाने की सोच बना ली और उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के कंपनी रॉबिंस से हेलीकॉप्टर बुक करवा लिया है।

उन्होंने बताया कि, हम हैं हमेशा सोचते हैं कि विदेशों में ही कम क्षेत्रफल में उत्पादन अधिक क्यों होता है। इसके पीछे वहां की तकनीक है हम यहां पारंपरिक तरीके से खेती करते आ रहे हैं। जिसका हमें लाभ उतना नहीं मिल पाता जितनी मिलनी चाहिए। क्योंकि हमारे यहां दवा व खाद सही मात्रा में सही समय पर पौधों को नहीं मिल पाते। यदि यह समय पर मिल जाए तो इसका फायदा उत्पादन व गुणवत्ता में देखने को मिलता है।

Advertisment

हेलीकॉप्टर भी होगा मॉडिफाई

किसान राजाराम ने बताया कि उन्होंने हेलीकॉप्टर में अपनी सोच के मुताबिक कुछ बदलाव करने के भी सुझाव दिए हैं, जिससे कि वे इलाके के खेती-किसानी में इसका भरपूर उपयोग कर सकें।

यह भी पढ़ें- 

Tecno Latest Smartphone: बाजार में जल्द लॉन्च होगा Tecno का यह नया मॉडल, जानें इसमें क्या है खास फीचर्स

CG News: टीचर ने किया ‘शोले’ के स्टाइल में टंकी पर ड्रामा, पढ़िए छत्तीसगढ़ की आज की सभी महत्वपूर्ण खबरें…

Advertisment

Indian Pacer: इस भारतीय खिलाड़ी को लगी चोट, अंतिम वक्त में करना पड़ा रिप्लेस

Viral News: केदारनाथ मंदिर में महिला ने अपने प्रेमी को किया प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल

Ajit Pawar: कौन हैं महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाने वाले अजित पवार? जानिए उपमुख्यमंत्री पद की शपथ का पूरा घटनाक्रम

Bastar Naxalite fertilizer rain fertilizer rain from the sky medicine fertilizer rain from the sky medicine rain medicine rain from the sky medicine rain from the sky in bastar naxalite area now rain medicine and fertilizer from the sky in bastar naxalite area will now rain medicine and fertilizer from the sky
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें