हाइलाइट्स
-
टेकुलगुडेम पुलिस कैंप पर नक्सली हमला
-
हमले में 3 जवान शहीद, 15 जवान घायल
-
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सुरंग को किया ध्वस्त
-
नक्सलियों पर कार्रवाई जारी रहेगी, घायल जवानों का चल रहा इलाज
बस्तर। Bastar Naxalite Attack: जिल के टेकुलगुडेम में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस दौरान हमले में 3 जवान शहीद हो गए। वहीं 15 जवान घायल हो गए हैं,
जिनका इलाज किया जा रहा है। घायल जवानों का इलाज रायपुर में किया जा रहा है। बस्तर रेंज IG सुंदरराज पी ने कहा, नक्सली हमले में 6 नक्सली भी मारे गए हैं।
बता दें कि टेकलगुड़ेम में ही साल 2021 में नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे।
CG News: बस्तर पहुंचकर सीएम साय ने शहीदों को नमन कर, नक्सली हमले की कड़ी निंदा की@vishnudsai #vishnudeosai #CGNews #chhattisgarhnews #NaxalAttack #naxalnews pic.twitter.com/IVjF9h5Ie3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 31, 2024
बता दें कि बुधवार 31 जनवरी 2024 को सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। (Bastar Naxalite Attack) सुरक्षा बलों ने कूकर बम बरामद किया है।
इसके साथ ही दंतेवाड़ा में एक सुरंग भी मिली है। जिसमें नक्सली छिपे हुए थे। इस सुरंग को ध्वस्त किया गया है।
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सीएम विष्णुदेव साय ने (Bastar Naxalite Attack) बस्तर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने करनपुर स्थित 201 कोबरा CRPF कैंप पहुंचकर शहीदों को नमन किया।
सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सली हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही कहा कि (Bastar Naxalite Attack) नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है।
इसी बौखलाहट में नक्सली हमले कर रहे हैं।
संबंधित खबर:Bastar Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल, 6 नक्सली भी ढेर
सुरंग में छिपे थे नक्सली
बता दें कि बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में मंगलवार 30 जनवरी 2024 को हमले के बाद (Bastar Naxalite Attack) नक्सली दंतेवाड़ा में छिपे थे। यहां नक्सलियों ने एक सुरंग बना रखी थी।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि डीआरजी के जवानों ने एनकाउंटर में छह (Bastar Naxalite Attack) नक्सलियों को मार गिराया है। इसके साथ ही डीआरजी ने नक्सलियों को सुरंग को ध्वस्त कर दिया है।
करीब 20 मीटर लंबी चौड़ी यह सुरंग नक्सलियों ने हाल ही में टेकलगुड़ेम अटैक के बाद छिपने के लिए बनाई थी।
उन्होंने सुरंग मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि अटैक के बाद नक्सली यहां आकर छिपे थे। कांबिंग के दौरान डीआरजी के जवानों ने यह सुरंग खोद निकाली और आमने सामने की
मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया है।
CG News: दंतेवाड़ा में मिली सुरंग, बीजापुर अटैक के बाद यहां छिपे थे नक्सली#CGNews #chhattisgarhnews #naxal #SukmaNaxalNews #naxalnews pic.twitter.com/cMrypwDFJG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 31, 2024
सुरक्षा बलों को मिला कूकर बम
सुरक्षा जवानों ने मंगलवार हुए (Bastar Naxalite Attack) नक्सली अटैक के बाद एरिया में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को दो बड़ी सफलता मिली है।
पहली पुलिस ने नक्सलियों के छिपने वाली सुरंग को ध्वस्त कर दिया।
इसके साथ ही जब जवान सर्चिंग कर रहे थे तो उन्हें कूकर बम भी मिला है। जिस जब्त कर लिया गया है।
संबंधित खबर:Sukma Naxalites News: सुकमा में CRPF के जवानों ने नक्सली कैंप किया तबाह
नया बनाया था सुरक्षा कैंप
मिली जानकारी के मुताबिक, कोबरा बटालियन और DRG के जवानों का माओवादियों के साथ (Bastar Naxalite Attack) मुठभेड़ अब खत्म हो गई है।
बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में के पास नक्सल गतिविधि के ऊपर अंकुस लगाने के लिए 30 जनवरी 2024 को नवीन सुरक्षा कैंप बनाया गया था।
हमले में घायल जवान
जोनागुड़ा-अलीगुड़ा इलाके में सर्चिंग के दौरान (Bastar Naxalite Attack) नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग कर दी।
सुरक्षा बल ने भी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद जंगल की आड़ लेकर नक्सली भाग गए।
3 जवान शहीद, 15 घायल
कैम्प स्थापना के बाद जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में सर्चिंग कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई।
(Bastar Naxalite Attack) सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्यवाही की गई। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गए।
(Bastar Naxalite Attack) मुठभेड़ में 3 जवान शाहिद हो गए। वहीं गोली लगने से 15 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है और रायपुर में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक, (Bastar Naxalite Attack) बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया गया कि क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से मुक्त कराने के लिए बस्तर पुलिस और सुरक्षा बल संकल्पित है।
साल 2021 में टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में हमें भारी क्षति पहुंचने के बावजूद जनहीत में विचार करते हुये आज पुनः हम मजबूती से टेकलगुड़ेम गांव में कैंप स्थापित कर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु समर्पित होकर कार्य करेंगे।
नक्सली इलाके में जारी रहेगी कार्रवाई
(Bastar Naxalite Attack) बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी. ने नक्सली हमले की जानकारी देते हुए कहा, जिस इलाके में नक्सलियों का आधार मजबूत है, उसे इलाके में फोर्स दाखिल हो रही है।
ऐसी और भी मुठभेड़ होगी, क्योंकि नक्सली नहीं चाहते कि वहां लोकतंत्र की बहाली हो। फोर्स के जवानों ने काफी बहादुरी से लड़ाई लड़ी,
लेकिन कोबरा बटालियन के 2 और CRPF का 1 जवान शहीद हो गया।
संबंधित खबर:CG News: CM विष्णुदेव साय बोले- देश में बीजेपी के पक्ष में माहौल, हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतेंगे
छत्तीसगढ़ में कब कहां हुए नक्सली हमले?
साल 2010 : छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा नक्सली हमला साल 2010 में हुआ था। ताड़मेटला में हुए इस नक्सली हमले में 76 जवान शहीद हुए थे।
साल 2017: सुकमा जिल के बुरकापाल में 24 अप्रैल, 2017 को दूसरा सबसे बड़ा हमला हुआ था। जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही कई जवान घायल हुए थे।
साल 2019: तेवाड़ा जिले में 2019 को तीसरा बड़ा नक्सली हमला हुआ। इसमें बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और 4 सुरक्षाकर्मी मारे गए।
साल 2020: इसके बाद 21 मार्च, 2020 को चौथ बड़ा नक्सली हमला हुआ। सुकमा के मिनपा में हुए इस हमले में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।
साल 2021: 3 अप्रैल 2021 को सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर नक्सलियों ने पांचवां सबसे बड़ा हलाया किया। इस हमले में 23 जवान शहीद हुए, जबकि कई जवान गंभर रूप से घायल हुए थे।