/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Naxalite-News-व्यापारियों-से-हत्या-लूट-करने-वाले-नक्सली-गिरफतार.jpg)
सुकमा। CG Naxalite News: जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के लिए बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन पर थाना पोलमपल्ली से ग्राम अरलमपल्ली - मेडवाही की ओर रवाना हुए। यहां एक कच्चे रास्ते पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे।
यह भी पढ़ें- Badnavar Kamlesh Story: दो साल बाद जिंदा लौटा दुनिया के लिए मर चुका युवक, फिर भरी पत्नी की मांग
इन दोनों लोगों को इस तरह भागते देख पुलिस की संयुक्त पार्टी को शक हुआ। टीम ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ करने पर पर दोनों ने अपना नाम माड़वी सोमड़ा पिता स्व. माड़वी हिडमा उम्र 28 वर्ष जाति मूरिया, सोडी सन्ना पिता सोडी बुधरा उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया दोनों निवासी बड़ेपारा अरलमपल्ली बताया।
02 किलो का टिफिन बम
टीम ने इन दोनों के कब्जे से आईईडी (टिफिन बम करीबन 02 किलो का) 02 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 01 बन्डल बिजली का तार, 01 नग स्वीच व 04 नग पेन्सिल बैटरी बरामद की है। पूछताछ करने पर दोनों ने अपने आप को प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई के अरमपल्ली पंचायत के अंतर्गत मिलिशिया का सदस्य बताया।
यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वह सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अरलमपल्ली मेड़वाही पहुंच मार्ग कच्छी रास्ते पर आईईडी बम लगाने के लिए जारे थे, लेकिन रास्ते में ही दोनों को टीम की पकड़ में आ गए।
[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-17-at-5.49.00-PM.mp4"][/video]
दोरनापाल के गांव में की थी हत्या
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों ने 8 अप्रैल 2023 को दोरनापाल के गांव-गांव में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले व्यापारियों के से मारपीट करते हुत्या कर दी। इस दौरान मोटर सायकल, मोबाईल फोन व अन्य सामान भी लूट लिया।
यह भी पढ़ें- Cheap coolers for summer : ये पांच सबसे सस्ते कूलर गर्मी में दिलाएंगे ठंडक, घर बैठे खरीदें
इस वारदात में दोनों ने कोंटा एरिया कमेटी के कमाण्डर माड़वी हितेश उर्फ हुंगा के साथ ही 10 से 12 अन्य माओवादियों के शामिल होने की जानकारी भी दी है। दोनों माओवादियों के विरुद्ध थाना दोरनापाल में अपराध क्रमांक 17/2023 धारा 3,4 वि.प.अ.अधि 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया, जिन्हें सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
यह रहे मौजूद
जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में सहायक कमांडेंट 131 अभिषेक शंकर की आसूचना टीम का विशेष योगदान रहा। प्रेस वार्ता में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निशांत पाठक, डिप्टी कमांडेंट निखिलेश भारतद्वाज 74 बटालियन, असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक शंकर, थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- India’s First Chuk-Chuk Train: आज के ही दिन बम्बई से ठाणे के बीच चली थी देश की पहली छुक-छुक गाड़ी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें