Advertisment

Naxali Operation Dantewada: पुलिस का नक्सल विरोधी ऑपरेशन, नक्सली कैंप ध्वस्त, मुठभेड़ में कमांडर वेल्ले टीम के माओवादी घायल

Naxali Operation Dantewada: नक्‍सलियों के खिलाफ फोर्स का बड़ा ऑपरेशन, सरहदी क्षेत्र पीडिया में मुठभेड़ जारी

author-image
Sanjeet Kumar
Naxali Operation Dantewada: पुलिस का नक्सल विरोधी ऑपरेशन, नक्सली कैंप ध्वस्त, मुठभेड़ में कमांडर वेल्ले टीम के माओवादी घायल

   हाइलाइट्स

  • एएसपी ने नक्‍सली और जवानों के बीच मुठभेड़ की पुष्टि की
  • नक्‍सलियों के खिलाफ पुलिस फोर्स का बड़ा अभियान
  • पश्चिमी डिवीजन के सरहदी क्षेत्र में चलाया ऑपरेशन
Advertisment

दंतेवाड़ा। Naxali Operation Dantewada: छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कोबरा और एसटीएफ के जवानों ने नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है। नक्‍सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई।

बता दें कि बीजापुर बॉर्ड पर नक्‍सलियों के हेडक्‍वाटर्स की की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद कोबरा के  जवानों ने नक्‍सलियों के कैंप को ध्‍वस्‍त कर दिया।

इसमें कुछ नक्‍सलियों के घायल होने की खबर है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने जानकारी दी है कि नक्‍सल कमांडर वेल्‍ले की टीम से मुठभेड़ हुई है। क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1760175377748791554?s=20

   नक्‍सलरोधी अभियान जारी 

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ के पश्चिमी डिवीजन में सरहदी क्षेत्र पीडिया-हितावर के बीच नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने अपना का हेड क्वार्टर बना रखा है। इधर पुलिस फोर्स के द्वारा बस्‍तर के नक्‍सल प्रभावित इलाकोंं में नक्‍सलरोधी अभियान (Naxali Operation Dantewada) भी चलाया  जा रहा है। इसके चलते फोर्स  ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। इसके तहत सर्चिंग कर नक्‍सलियों को टारगेट किया जा रहा है।

नक्‍सली हेड क्‍वार्टर पर ऑपरेशन

एएसपी आर के बर्मन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सरहदी इलाके पीडिया-हितावर के बीच नक्सलियों (Naxali Operation Dantewada) की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने अपना का हेड क्वार्टर बना रखा है।

यहां नक्सलियों के बड़े कैडर मौजूद हैं। इसी सूचना के बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया।

Advertisment

संबंधित खबर:Bastar Naxalite News: फोर्स अब नक्‍सली मिलेट्री विंग को कर रही टारगेट… आखिरी अपील- लौट आओ वरना मारे जाओगे !

   बड़े नक्‍सली चैतू टारगेट में

बता दें कि दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्‍तर फाइटर्स, बीजापुर से कोबरा और एसटीएफ के जवानों ने नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन (Naxali Operation Dantewada) चलाया है।

यह ऑपरेशन छत्‍तीसगढ़ के पश्चिमी डिवीजन में सरहदी क्षेत्र पीडिया में चलाया है।

Advertisment

जहां बड़े नक्‍सली वेल्‍ले की टीम को फोर्स ने टारगेट किया है। नक्‍सली और जवानों की मुठभेड़ में कई नक्‍सलियों के घायल होने की सूचना है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें