Advertisment

Naxal News : नक्सलियों से धमकी मिलने के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई

Naxal News : नक्सलियों से धमकी मिलने के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई Naxal News: Minister's security increased after receiving threats from Naxalites

author-image
Bansal News
Naxal News : नक्सलियों से धमकी मिलने के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई

ठाणे। महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर नक्सलियों ने एक पत्र भेजा है जिसमें राज्य के गढ़चिरौली जिले में माओवादियों के मारे जाने का बदला लेने की धमकी दी गई है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि पत्र शुक्रवार को यहां शिंदे के आवास पर मिला, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिंदे ठाणे और गढ़चिरौली जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं। मंत्री ने बाद में कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद की समस्या से निपटने का एकमात्र रास्ता विकास है।

Advertisment

जिले की देखभाल करना मेरा कर्तव्य है

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे जिनमें उनका एक शीर्ष कमांडर भी शामिल था। अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के संबंध में ठाणे पुलिस को मिली शिकायत को जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। शनिवार रात यहां पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा कि उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गढ़चिरौली का संरक्षक मंत्री होने के नाते जिले की देखभाल करना मेरा कर्तव्य है। हमारा उद्देश्य जिले का सर्वांगीण विकास करना तथा इसे मुख्यधारा में लाना है। बुनियादी ढांचे का विकास क्षेत्र में नक्सलियों से लड़ने का एकमात्र रास्ता है।’’

Naxal attack Naxals Bijapur Naxal attack Bijapur Naxal News Bijapur Naxal Encounter Chhattisgarh Naxal Attack bijapur naxal attack today chhattisgarh bijapur naxal attack naxal attack in bijapur naxal sukma naxal news naxal attack news naxal encounter naxal news sukma naxal attack sukma naxal latest news sukma naxal news cg sukma naxali news bijapur naxal attack news gadchiroli naxal encounter gadchiroli naxal encounter news urban naxal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें