Advertisment

Naxal Encounter in MP: बड़ी कामयाबी, बालाघाट में 28 लाख की इनामी महिला न​क्सली मुठभेड़ में ढेर

Naxal Encounter in MP: एमपी के बालाघाट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों के साथ देर रात तक हुई मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है।

author-image
Preeti Dwivedi
Naxal Encounter in MP: बड़ी कामयाबी, बालाघाट में 28 लाख की इनामी महिला न​क्सली मुठभेड़ में ढेर

बालाघाट। Naxal Encounter in MP: एमपी के बालाघाट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों के साथ देर रात तक हुई मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। जिसमें दोनों की महिला न​क्सलियों की मौत हो गई है। आपको बता दें दोनों पर 14-14 लाख का इनाम रखा गया था।

Advertisment

Weekly Horoscope 24-30 April 2023: मिथुन राशि के पास आते-आते रुकेगा धन, क्या कहती है आपकी राशि

गढ़ी थाना क्षेत्र में हुई घटना — Naxal Encounter in MP:
आपको बता दें घटना गढ़ी थाना क्षेत्र कदला के जंगल की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के बालाघाट में देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच में जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही थी। इस दौरान मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली।

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से पहले घर से निकाल फेंके ये चीजें, वरना द्वार से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी!

Advertisment

इस कार्रवाई को हॉक फ़ोर्स द्वारा अंजाम दिया गया है। जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली है। आज सुबह तड़के गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में हॉक फ़ोर्स के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। जवानो ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए 02 महिला नक्सली को मार गिराया है। हालांकि और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। इसके बाद जंगल में सघन तलाश जारी है। घटना स्थल पर IGP बालाघाट संजय सिंह, एसपी समीर सौरभ और CEO हॉक मौजूद है। आपको बता दें दोनों ही महिला नक्सली पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था।

ये हैं नक्सली — Naxal Encounter in MP:
सुनीता ACM भोरम देव एरिया कमांडर, टाडा दलम में रहती थी जो अभी विस्तार दलम में काम कर रही थी।

सरिता खटिया मोचा ACM, कबीर के साथ गार्ड के रूप में काम करती थी। अभी विस्तार दलम में आ गई थी।

Advertisment
balaghat news naksal in balaghat Naxal Encounter in MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें