हाइलाइट्स
-
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
-
मौके से 3 हथियार भी बरामद
-
सर्चिंग अभियान पर निकली थी टीम
Naxal Encounter: कांकेर जिले के हूरतराई के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं. जवानों ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं. साथ ही मौके से 3 हथियार भी बरामद हुए हैं. फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है. घटना की पुष्टि एसपी आई के एलेसेला ने की है.
यह भी पढ़ें: GST Rule Change: एक मार्च से नया नियम ला रहा GST विभाग, ये कारोबारी नहीं कर सकेंगे बिल जेनरेट
एसपी ने बताया कि पुलिस और डीआरजी की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी. इस दौरान महिला नक्सलियों ने फायरिंग (Naxal Encounter) कर दी. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके में हूरतराई के जंगल में हुई है.
कमांडर राजू सलाम की सूचना पर गई थी टीम
दरअसल, रविवार सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ, एसएसबी और कांकेर पुलिस की टीम हूरतराई के जंगलों में गई थी. सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि कंपनी नंबर-5 के कमांडर राजू सलाम मौजूद है.
जैसे ही टीम वहां पहुंची तो जंगल में मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग (Naxal Encounter) शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 नक्सली ढेर हो गए. बताया जा रहा है कि यहां राजू सलाम समेत 50 से अधिक नक्सली मौजूद थे.
महिला नक्सलियों ने की फायरिंग
नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर पहाड़ की आड़ लेकर 2 महिला नक्सलियों ने भी फायरिंग की. दोनों एसएलआर से फायरिंग कर रहीं थीं. जवाबी कार्रवाई (Naxal Encounter) में दोनों महिला नक्सली भी घायल हुईं, लेकिन जंगल की आड़ लेकर वे भाग निकलीं. एसपी ने मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की बात भी कही है.