Advertisment

Naxal Attack : बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, सीआरपीएफ अधिकारी शहीद

Naxal Attack : बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, सीआरपीएफ अधिकारी शहीद Naxal Attack: Naxalite encounter in Bijapur, CRPF officer martyred

author-image
Bansal News
Naxal Attack : बीजापुर में नक्सली मुठभेड़,  सीआरपीएफ अधिकारी शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना जिले के तिम्मापुर में उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क मार्ग खुलवाने और सफाई की ड्यूटी के लिए निकला था। अधिकारियों ने बताया कि सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की को गोली लगी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर इलाके में फिलहाल तलाश अभियान जारी है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद और एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना सुबह साढ़े नौ बजे जिले के बसागुड़ा पुलिस थाना अंतर्गत पुटकेल गांव में एक छोटी नदी के पास उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क सुरक्षा ड्यूटी पर निकला था। उन्होंने कहा कि जब गश्ती दल राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर जंगल में डोंगल चिंता नामक छोटी नदी के निकट घेरा डाल रहा था, तभी उसके ऊपर माओवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं। आईजी ने कहा, ‘‘इस घटना में 168वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की शहीद हो गये, जबकि अप्पा राव नामक एक जवान घायल हो गया। इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।’’ उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी दिये जाने के बाद अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर भेजे गये हैं। स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि घायल जवान को तथा शहीद अधिकारी को जंगल से बाहर ले जाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नजदीक के जंगलों में तलाशी अभियान जारी है।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News CRPF news in hindi नक्सली सीआरपीएफ maoists Encounter martyred मुठभेड़ शहीद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें