मुंबई। Jogira Sara Ra Ra Release Date अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं में शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिद्दीकी की इस फिल्म में नेहा शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।
नए विषय पर आधारित फिल्म
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपने किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचने वाले अभिनेता ने कहा कि गालिब असद भोपाली द्वारा लिखित और कुशन नंदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एकदम नये विषय पर आधारित है। सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, “जहां मेरे प्रशंसक मुझे डार्क किरदार निभाते हुए देखना पसंद करते हैं, वहीं मुझे रोशनी में रहने में मजा आता है। और मुझे विश्वास है कि इस बार भी वे इस अजीबोगरीब जोड़ी के साथ कॉमेडी का आनंद लेंगे, जो “चाहे जो हो जाये” एक-दूसरे को अपना दिल देने को तैयार नहीं हैं।”
NAWAZUDDIN SIDDIQUI – NEHA SHARMA: ‘JOGIRA SARA RA RA’ RELEASE DATE LOCKED… TEASER ARRIVES TODAY… #JogiraSaraRaRa – a rom-com with a twist, starring #NawazuddinSiddiqui and #NehaSharma – to release in *cinemas* on 12 May 2023… #JogiraSaraRaRaTeaser will be out at 1 pm today…… pic.twitter.com/wsQcYqsra7
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2023
इन जगहों पर हुई है फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग लखनऊ, बाराबंकी, रहीमाबाद, वाराणसी और मुंबई जैसी जगहों पर की गई है। फिल्म में जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती अहम भूमिका निभायी है।