हाइलाइट्स
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नहीं गाया राष्ट्रगान!
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के उन वर्सेटाइल एक्टर में से एक हैं जिन्होंने छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, अब वे कई बड़े रोल में नजर आते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को बहुत पसंद किया जाता है। हालांकि, हाल ही में कुछ ऐसा हो गया, कि सोशल मीडिया पर वे बहुत ट्रोल हो रहे हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नहीं गाया राष्ट्रगान!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रगान चल रहा है। वहां पर मौजूद सभी लोग राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने हाथ क्रोस करके खड़े हैं और वे शांत खड़े हैं। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि वे लिपसिंक यानी कि राष्ट्रगान नहीं गा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो क्लिप किसी इवेंट का है। इस इवेंट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) स्टेज पर कई लोगों के साथ खड़े हैं। सभी लोग राष्ट्रगान गा रहे हैं लेकिन नवाज लिपसिंक करते नहीं दिख रहे हैं। इस वीडियो पर लोग काफी नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं।
क्या बोले ट्रोलर्स?
हमारे बॉलीवुड का अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दक़ी..
इनको एक्टर बना दो..! नेता बना दो..! मंत्री बना दो ! उप राष्ट्रपति बना दो..! डॉक्टर बना दो..! इंजीनियर बना दो..! कुछ भी बना दो ! सोच वही रहेगी..! pic.twitter.com/OP1EPQcWIj
— Bhaskar Mishra (@Bhaskar_m11) June 23, 2024
एक्स पर एक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- ‘हमारे बॉलीवुड का अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui)…इनको एक्टर बना दो..! नेता बना दो..! मंत्री बना दो ! उप राष्ट्रपति बना दो..! डॉक्टर बना दो..! इंजीनियर बना दो..! कुछ भी बना दो ! सोच वही रहेगी..!
‘राष्ट्रवाद खून में होता है, शोहरत में नहीं’
राष्ट्रवाद खून में होता है @Nawazuddin_S शोहरत में नहीं Nawazuddin Siddiqui कुछ सिखों इस छोटे से मासूम कबाड़ा उठाने वाले बच्चे से….#ParliamentSession #yrkkh #LokSabha pic.twitter.com/jaIMcP3NvE
— maje Lene hai (@HaiMaje) June 24, 2024
वहीं, दूसरे यूजर ने भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का ये वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उसने एक और वीडियो शेयर किया है। इन दोनों में फर्क दिखाने की कोशिश की गई है।
यूजर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में एक वीडियो में एक गरीब बच्चा राष्ट्रगान के लिए खड़ा है। वहीं, दूसरी वीडियो नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि- ‘राष्ट्रवाद खून में होता है Nawazuddin Siddiqui, शोहरत में नहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) कुछ सीखो इस छोटे से मासूम कबाड़ा उठाने वाले बच्चे से…’
इसी तरह के कई नेगेटिव कमेंट किए गए हैं। वहीं, कुछ यूजर्स उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं।
नवाजुद्दीन जी को बख्श दें: यूजर
Even a lot of times, i dont even sing but remain standstill – out of respect and if i hear on TV, i just cannot remain seated. My soul will never allow that. Nawazuddin doesnt look like xtremist, i think so.Spare him.
— Teddy (@Teddy7924057171) June 24, 2024
एक यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि- ‘यहां तक कि कई बार, मैं भी नहीं गाता हूं, लेकिन खड़ा रहता हूं – सम्मान के कारण और अगर मैं टीवी पर सुनता हूं, तो बैठा नहीं रह पाता। मेरी आत्मा इसकी कभी इजाजत नहीं देगी। नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) चरमपंथी नहीं लगते, मुझे तो ऐसा लगता है, उन्हें बख्श दो।’