Advertisment

Nawazuddin Siddiqui Case: क्या आलिया आई नवाज से सुलह के मूड में, पोस्ट शेयर कर मांगी माफी

अब उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने पति से सुलह करने का मूड बना लिया है। जिसके साथ ही उन्होने सोशल मीडिया पर माफीनामा पेश किया है।

author-image
Bansal News
Nawazuddin Siddiqui Case: क्या आलिया आई नवाज से सुलह के मूड में, पोस्ट शेयर कर मांगी माफी

Nawazuddin Siddiqui Case: जैसा कि, बॉलीवुड की ताजातरीन खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है वहीं पर पिछले दिनों एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) की खबर सामने आई है जहां पर अब उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने पति से सुलह करने का मूड बना लिया है। जिसके साथ ही उन्होने सोशल मीडिया पर माफीनामा पेश किया है।

Advertisment

जानिए आलिया ने क्या की पोस्ट शेयर

आपको बताते चले कि,  यहां पर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक्टर नवाज की पत्नी ने पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा कि, “हैलो नवाज...नवाज ये लेटर आपके लिए है मैंने कई जगह ये पढ़ा है कि लाइफ चलते रहने का नाम है. हमारे बीच जो हुआ पिछले कुछ महीनों में मैं उसे भुलाकर अपने ईश्वर पर आस्था रखकरर उनकी प्रेरणा से खुद की गलतियों पर माफी मांगते हुए और आपकी गलतियों को माफ करते हुए आगे बढ़कर फ्यूचर को सही आकार देने की कोशिश करूंगी। आगे लिखा- अतीत में फंसकर रह जाना किसी भी चक्रव्यूह में फंस जाने से कम नहीं होता. इसलिए इस पास्ट को पीछे छोड़कर ऐसी गलतियों को फिर ना दोहराने के वादे के साथ हम बच्चों के फ्यूचर को एक गोल्डन लाइट से भरने की कसम लेते हैं।

अब केस लिया वापस 

आपको बताते चले कि, यहां पर आलिया ने ये भी अनाउंस किया है कि वे नवाज और उनके परिवार के खिलाफ किए गए केस को भी वापस ले रही हैं. आलिया ने अपनी पोस्ट में ये भी क्लियर कर दिया है कि उन्हें कोई फाइनेंशियल मदद नहीं चाहिए और न ही वे इसकी उम्मीद रखती है।

Nawazuddin Siddiqui Aaliya Siddiqui Aaliya siddiqui apologized to nawazuddin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें