Advertisment

First Woman Pilot: जानें कौन हैं नौसेना की पहली महिला पायलट, बहुत छोटी उम्र में ही तय कर लिया था लक्ष्य

भारतीय सशस्त्र बलों में कुछ दशक तक पुरुषों का वर्चश्व हुआ करता था. लेकिन काफी तेजी से यह वर्चश्व टूट रहा है.

author-image
Bansal news
First Woman Pilot: जानें कौन हैं नौसेना की पहली महिला पायलट, बहुत छोटी उम्र में ही तय कर लिया था लक्ष्य

First Woman Pilot: भारतीय सशस्त्र बलों में कुछ दशक तक पुरुषों का वर्चश्व हुआ करता था. लेकिन काफी तेजी से यह वर्चश्व टूट रहा है. महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर देश की आन, बान और शान की रक्षा कर रही हैं.

Advertisment

2 दिसंबर 2019 एक ऐतिहासिक दिन था जब शिवांगी सिंह को भारतीय नौसेना(Indian Navy) में पायलट के तौर पर शामिल किया गया था. वह भारतीय नौसेना में पायलट बनने वाली पहली महिला थीं.

कहां से आया पायलट बनने का सपना

Meet Lieutenant Shivangi Singh The First Ever Woman Pilot Of Navy | DDE

15 मार्च 1995 को बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मीं शिवांगी सिंह ने पायलट बनने का ख्वाब 10 साल की उम्र में देख लिया था. वह कहती हैं, ''जब मैं 10 साल की थी तो मेरे गांव में एक नेता हेलिकॉप्टर से आए थे. सब उन्हें देखने जा रहे थे. मैं भी अपने नाना के साथ गई थी. तब मैनें हेलिकॉप्टर उड़ते देखा और सोचा कि मैं भी पायलट बनूंगी.

कहां से हुई शुरुआत

DefendersOfOurFreedom: Flight Lieutenant Shivangi Singh | Femina.in

शिवांगी सिंह के पिता हरिभूषण सिंह कॉलेज में प्रिंसिपल और मां हाउसवाइफ हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुजफ्फरपुर से ही हुई. उन्होंने सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.

Advertisment

शिवांगी बताती हैं, ''जब मैं फोर्थ ईयर में थी तो यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के लिए नेवी आई थी. तब मुझे पता लगा कि बतौर पायलट नेवी में वुमेन की एंट्री शुरू हुई है. फिर तो तय कर लिया कि अब पायलट ही बनना है.

कहां सीखा विमान उड़ाना

Who Is Shivangi Singh? | Indian Air Force (IAF) Rafale Fighter Jets  Squadron Update: Varanasi Flt Lt Shivangi Singh is First Woman Fighter  Pilot | राफेल स्क्वाड्रन की पहली म‍हिला फाइटर पायलट

शिवांगी सिंह ने बीटेक करते हुए एससबी की परीक्षा दी लेकिन सेलेक्शन नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एमटेक कोर्स में दाखिला लिया. फिर 2018 में एसएसबी एग्जाम दिया और इस बार सफल रहीं.

इसके बाद उन्होंने लगातार दो कोर्स किए; पहला भारतीय नौसेना अकादमी में नेवल ओरिएंटेशन कोर्स और दूसरा वायुसेना अकादमी में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग. इसके बाद उन्होंने भारतीय नौसेना के एयर स्क्वॉड्रन 550 में डोर्नियर 228 विमान उड़ाना सीखा.

Advertisment

अभी भी हैं महिलाओं के रास्ते में बाधा

Who Is The First Woman Fighter Pilot Of India| शिवांगी सिंह कौन है| Shivangi  Singh Ke Bare Mai Jane | story of shivangi singh first indian woman rafale  jet fighter | HerZindagi

भारतीय नौसेना में अभी भी जहाज (वार शिप) पर महिलाओं को जाने की मनाही है. इस पर शिवांगी सिंह ने 2019 में एक इंटरव्यू में कहा था कि अभी भले ही महिलाएं नौसेना में जहाज पर नहीं जा सकतीं, लेकिन आने वाले वक्त में ये भी मौके आएंगे. जिन्हें वह हासिल करना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें 

Travel and Tourism: दक्षिण भारत के इस राज्य को बनायें अपना अगला डेस्टिनेशन, अभी बना लें घूमने का प्लान

MP Datiya News in Hindi: मैं लौट कर आऊंगा, ये वादा है मेरा…नरोत्तम मिश्रा

Advertisment

CG Election में कैसे एक मजदूर से हार गए 7 बार के MLA और भूपेश सरकार के ये दिग्गज मंत्री ?

Mizoram Election Result 2023: अब मिजोरम में ZPM की सरकार, आज CM जोरमथंगा दे सकते हैं आज इस्तीफा

 OnePlus 12  Specification Leak: लॉन्च के पहले लीक हुई  OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन

Search Terms: First Woman Pilot, First Woman Pilot of India, Muzzafarpur, Woman Empowerment, Woman Pilot, Indian Air Force, War Ship, Pilot, Success Story, Indian Navy Day

Indian Air Force success story indian navy day pilot First Woman Pilot First Woman Pilot of India Muzzafarpur War Ship Woman Empowerment Woman Pilot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें