Navratri Beauty Tips: आने वाले महीने अक्टूबर में जहां पर चैत्र नवरात्रि का दौर शुरू होने वाला है वहीं पर इस मौके पर गरबा या डांडिया के साथ आपका लुक एलिगेंट लगना जरूरी है। अगर आप भी इस नवरात्रि पारंपरिक ड्रेसेज के साथ 9 दिनों में खुबसूरत दिखना चाहते है तो इस प्रकार की टिप्स को फॉलो कर सकते है।
ट्रेडिशनल वियर के साथ फॉलो करें ये टिप्स
यहां पर नवरात्रि के 9 दिनों में आप गरबा या डांडिया के ताल पर थिरकने वाली है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर लें ताकि आप और भी खुबसूरत नजर आए।
1- नवरात्रि में वियर करें साड़ी
यहां पर नवरात्रि में वैसे तो गुजराती अटायर पहना जाता है लेकिन आप साड़ी के साथ खुद कंफर्ट रखती है तो आप रेड, पिंक और ऑरेंज कलर की राजस्थानी बांधनी साड़ी पहन सकती हैं, जो आपके लिए बिल्कुल बेहतरीन लुक देगी। इतना ही नहीं अगर आप साड़ी के साथ अच्छा मेकअप भी रख सकती है।
2- सिंपल कुर्ता के साथ ले डिजाइनर दुपट्टा
आपको बताते चलें, इस नवरात्रि में अगर प्लेन या लाइट वर्क के सूट को पहन रही है तो इसके साथ आप हैवी एम्बॉयडरी वाला दुपट्टा ले सकती है। यहां पर अगर आप कोशिश करें कि नवरात्रि के हर दिन अलग-अलग कलर्स को ट्राई करें इसमें आपको सिल्क और बनारसी दुपट्टा चुन सकती है।
3- दिनों के हिसाब से चुने कलर
यहां पर 9 दिनों के नवरात्रि त्यौहार के लिए आप दिनों के हिसाब से कलर का चुनाव कर सकती है।ये आपको डिफरेंट लुक देगा और आपको सबसे अलग भी बनाएगा. ऐसे में आप कोशिश करें कि नवरात्रि के 9 दिनों में ब्राइट कलर की ड्रेस पहनकर इस पर्व को स्पेशल बनाएं, जो आपको अच्छा लुक देगा।
4- लुक को एलिगेंट बनाएगा मेकअप
यहां पर कपड़ों की बात तो हो गई मेकअप की बात करें तो कपड़ों के साथ आपका मेकअप अच्छा हो तो बेहतर लुक देता है। इतना ही नहीं आप एथनिक वियर के साथ मैचिंग मेकअप और ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं. इसके साथ में न्यूड कलर की लिपस्टिक आप पर बहुत अच्छी लगेगीष
यहां पर मेकअप में आप आईब्रोज को शेप देकर और मस्कारा लगाकर इस नवरात्रि पर डिफरेंट और स्टाइलिश नजर आ सकती है।
9 girls worship in navratri, Chaitra Navratri, Chaitra Navratri 9th Day, Chaitra Navratri date, Navratri 2023“