Advertisment

Navratri Special Train: मां दुर्गा के भक्तों के लिए बड़ी खबर, नवरात्रि के लिए शुरु हुई स्पेशल ट्रेन

Navratri Special Train: रेलवे ने नवरात्रि और ईद के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-पटना रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। यह ट्रेन 29 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और तीन दिनों (29, 30, 31 मार्च) तक चलेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रियों को भीड़ से राहत देगी। सुबह 8:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर यह शाम 8:10 बजे पटना पहुंचेगी। एसी कोच, वाई-फाई और आरामदायक सीटिंग जैसी सुविधाएं यात्रा को सुगम बनाएंगी।

author-image
Ashi sharma
Navratri Special Train

Navratri Special Train

Navratri Special Train: रेलवे ने नवरात्रि और ईद के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-पटना रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। यह ट्रेन 29 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और तीन दिनों (29, 30, 31 मार्च) तक चलेगी।

Advertisment

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रियों को भीड़ से राहत देगी। सुबह 8:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर यह शाम 8:10 बजे पटना पहुंचेगी। एसी कोच, वाई-फाई और आरामदायक सीटिंग जैसी सुविधाएं यात्रा को सुगम बनाएंगी।

बढ़ती भीड़ को देखते शुरू हुई विशेष सेवा

ईद और नवरात्रि के दौरान दिल्ली-बिहार रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में आराम मिलेगा और ट्रेनों में भीड़ कम होगी।

यह भी पढ़ें-मां शैलपुत्री और दंतेश्‍वरी मंदिर में भक्‍तों के लिए विशेष व्‍यवस्‍था, डोंगरगढ़ में 10 ट्रेनें रुकेंगी

Advertisment

जल्दी बुक करें टिकट

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम बुकिंग कराएं ताकि उन्हें आखिरी समय में दिक्कत न हो। ट्रेन की टिकटें आधिकारिक वेबसाइट (IRCTC) और रेलवे काउंटर पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, यात्रियों को समय-समय पर रेलवे द्वारा जारी अपडेट्स की जानकारी लेते रहना चाहिए।

विशेष ट्रेन सेवा - वंदे भारत एक्सप्रेस (दिल्ली से पटना)

DescriptionInformation
ट्रेन का नामवंदे भारत एक्सप्रेस
यात्रा मार्गदिल्ली (नई दिल्ली) से पटना
यात्रा तिथियाँ29 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 (3 दिनों तक)
प्रस्थान समयसुबह 8:30 बजे (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से)
पहुंचने का समयशाम 8:10 बजे (पटना जंक्शन)
यात्रा अवधिलगभग 11 घंटे 40 मिनट
उद्देश्यईद और नवरात्रि के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करना और बेहतर सुविधा प्रदान करना
प्रमुख सुविधाएं- एयर-कंडीशन्ड कोच
- हाई-स्पीड यात्रा
- मुफ्त वाई-फाई
- आधुनिक मनोरंजन प्रणाली
- आरामदायक सीटिंग व्यवस्था
लाभ- यात्रियों को भीड़ से राहत
- तेज़ और आरामदायक यात्रा
- त्योहारी सीजन में सुगम यात्रा विकल्प
टिकट बुकिंगयात्रियों को पहले से टिकट बुक करने की सलाह दी जाती है। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के माध्यम से बुकिंग उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें- आज सुबह नहीं कर पाए कलश स्थापना, तो देखें दोपहर और शाम के घट शुभ-मुहूर्त

Advertisment
railway news special train list रेलवे न्यूज vande bharat navratri special train Train List VANDEBHARAT TRAIN Summer Special Train List स्पेशल ट्रेन लिस्ट समर स्पेशल ट्रेन लिस्ट ट्रेन लिस्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें