Advertisment

Navratri Special Trains: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, अब मैहर स्टेशन पर 5 मिनट तक होगा इन 15 ट्रेनों का स्टॉपेज

Chaitra Navratri 2025 Special Trains Update: चैत्र नवरात्रि 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने मैहर स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी ठहराव देने का फैसला किया है। जानें पूरी जानकारी और ट्रेनों की लिस्ट।

author-image
Shashank Kumar
Maihar Chaitra Navratri Special Trains Update

Maihar Chaitra Navratri Special Trains Update

Chaitra Navratri Special Trains Update: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। रेलवे ने 30 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक मध्य प्रदेश के मैहर रेलवे स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों (Navratri Special Trains) के अस्थायी ठहराव की घोषणा की है। इससे माता शारदा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

Advertisment

रेलवे का बड़ा ऐलान

पश्चिम मध्य रेलवे ने 15 जोड़ी ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रोकने का निर्णय लिया है। यह अस्थायी ठहराव नवरात्रि मेले के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिया गया है, ताकि श्रद्धालु आसानी से माता शारदा के दर्शन कर सकें।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह विशेष ठहराव श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे विभिन्न स्थानों से आने वाले यात्रियों को मैहर में माता के दर्शन करने में सुविधा होगी।

इन ट्रेनों को मिला अस्थायी हाल्ट

रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार, 15 जोड़ी ट्रेनों (Navratri Special Trains) को मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव दिया जाएगा:

Advertisment
  1. 11055-11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
  2. 11059-11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
  3. 12669-12670 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
  4. 19051-19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  5. 11045-11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस
  6. 15268-15267 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
  7. 18201-18202 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
  8. 11037-11038 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
  9. 17610-17609 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस
  10. 22103-22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस
  11. 18610-18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस
  12. 22971-22972 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
  13. 22131-22132 पुणे-बनारस एक्सप्रेस
  14. 15647-15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  15. 19045-19046 सूरत-छपरा एक्सप्रेस

श्रद्धालुओं को होगी बड़ी सहूलियत

इस अस्थायी ठहराव से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी। हर साल हजारों श्रद्धालु चैत्र नवरात्रि में मैहर पहुंचते हैं, और यह सुविधा उनके सफर को आसान बनाएगी।

ये भी पढ़ें:    IRCTC Jyotirlinga Tour Package: IRCTC का बेहतरीन ऑफर, ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और EMI में चुकाएं किराया!

Advertisment

रेलवे से अधिक जानकारी कैसे प्राप्त करें?

यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे की इस पहल से हजारों श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा और वे आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। चैत्र नवरात्रि के दौरान भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे का यह निर्णय बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें:  MP Bhopal Airport: भोपाल एयरपोर्ट बना मध्य प्रदेश का पहला B-777 लैंडिंग एयरपोर्ट, अब उतर सकेंगी लंबी दूरी की फ्लाइट !

Indian Railways railway news Devotees Travel Updates Indian Festivals chaitra navratri 2025 Maihar Station Mata Sharda Navratri Special Trains Train Halt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें