Advertisment

Navratri Special Song: इन गानों के बिना अधूरा है डांडिया और गरबा, 'नवरात्रि' का त्यौहार में जरुर सुने ये गाने

Navratri Special Song: इन गानों के बिना अधूरा है डांडिया और गरबा, 'नवरात्रि' का त्यौहार में जरुर सुने ये गाने Navratri Special Song: Dandiya and Garba is incomplete without these songs, listen to these songs in the festival of 'Navratri'

author-image
Bansal News
Navratri Special Song: इन गानों के बिना अधूरा है डांडिया और गरबा, 'नवरात्रि' का त्यौहार में जरुर सुने ये गाने

नई दिल्ली। पितृपक्ष के बाद नवरात्रि का समय अब नजदीक ही आने वाला है देश भर में लोग मां दुर्गा की पूजा की तैयारी करने के लिये जुटे हुए हैं। बता दें कि, इस बार 7 अक्टूबर यानि गुरूवार से नवरात्रि की शुरूआत होने वाली है। जगह-जगह मां दुर्गा की स्थापना के लिये पंड़ाल सजाये जाने लगे है। इस खास मौके को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा है।

Advertisment

बॉलीवुड ने हर दौर के हिसाब से इसके गाने और मस्ती को फिल्मों और टीवी पर दिखाने की कोशिश की है, जिसे लोगों ने खूब सराहा है। इसके साथ ही गानों के साथ गरवा भी एंजॉय भी किया है। इस नवरात्रि में आप इन गानों के साथ शामिल नवरात्रि में शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले इस लिस्ट में, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से ‘राधे राधे’ शामिल है।

गरवा के लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ से भी गाना लोगों के मुह पर चढ़ा रहता है। इस गाने में एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं, धीमी गति से चलने वाली लय के बावजूद, गाने का आनंद लिया जा सकता है।

फिल्म 'लवयात्री' का गाना 'चोगाड़ा तारा..' गरवा में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा का रोमाटिंक डांस ट्रैक के साथ गुजरात के सार का आनंद भी लिया जा सकता है।

Advertisment

संजय लीला भंसाली की राम लीला से एक और गाना ‘नागड़े संग ढोले बाजे’ पर डांस किए बिना नवरात्रि का त्यौहार अधूरा है।

इनके अलावा, नवरात्रि के दौरान सबसे लोकप्रिय गुजराती लोक गीत को भी आप भूला नहीं सकते हैं।

navratri navratri 2020 नवरात्रि Bollywood news Navratri 2021 Navratri 2022 bollywood bollywood news in hindi film Salman khan बॉलीवुड Navratri Puja अमिताभ बच्चन बॉलीवुड न्यूज Garba Songs Navratri festival navratri news Navratri Song navratri songs Navratri Special Song songs worship in navratri गरबा और डांडिया नवरात्रि गाना फिल्म.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें