/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-06-at-11.16.35-AM.jpeg)
नई दिल्ली। पितृपक्ष के बाद नवरात्रि का समय अब नजदीक ही आने वाला है देश भर में लोग मां दुर्गा की पूजा की तैयारी करने के लिये जुटे हुए हैं। बता दें कि, इस बार 7 अक्टूबर यानि गुरूवार से नवरात्रि की शुरूआत होने वाली है। जगह-जगह मां दुर्गा की स्थापना के लिये पंड़ाल सजाये जाने लगे है। इस खास मौके को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा है।
बॉलीवुड ने हर दौर के हिसाब से इसके गाने और मस्ती को फिल्मों और टीवी पर दिखाने की कोशिश की है, जिसे लोगों ने खूब सराहा है। इसके साथ ही गानों के साथ गरवा भी एंजॉय भी किया है। इस नवरात्रि में आप इन गानों के साथ शामिल नवरात्रि में शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले इस लिस्ट में, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से ‘राधे राधे’ शामिल है।
गरवा के लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ से भी गाना लोगों के मुह पर चढ़ा रहता है। इस गाने में एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं, धीमी गति से चलने वाली लय के बावजूद, गाने का आनंद लिया जा सकता है।
फिल्म 'लवयात्री' का गाना 'चोगाड़ा तारा..' गरवा में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा का रोमाटिंक डांस ट्रैक के साथ गुजरात के सार का आनंद भी लिया जा सकता है।
संजय लीला भंसाली की राम लीला से एक और गाना ‘नागड़े संग ढोले बाजे’ पर डांस किए बिना नवरात्रि का त्यौहार अधूरा है।
इनके अलावा, नवरात्रि के दौरान सबसे लोकप्रिय गुजराती लोक गीत को भी आप भूला नहीं सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें