Advertisment

Navratri Recipe: मां चंद्रघंटा के ​भोग के लिए घर पर बनाए दूध बर्फी, जानें बनाने की रेसिपी

Navratri Recipe: शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघटा स्वरूप की पूजा की जाती है. माँ चंद्रघंटा को बर्फी का भोग लगा सकते हैं.

author-image
Bansal news
Navratri Recipe: मां चंद्रघंटा के ​भोग के लिए घर पर बनाए दूध बर्फी, जानें बनाने की रेसिपी

Navratri Recipe: शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघटा स्वरूप की पूजा की जाती है. बता दें मां चंद्रघंटा को दूध से बने पदार्थ पसंद हैं.

Advertisment

ऐसे में माँ चंद्रघंटा को बर्फी का भोग लगा सकते हैं. दूध बर्फी को बनाना बेहद आसान है. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता. तो आइए जानते हैं बर्फी कैसे बनाएं:

दूध बर्फी बनाने के लिए सामग्री

दूध

चीनी

देसी घी

दूध पाउडर

पिस्ता

दूध बर्फी बनाने की विधि

दूध बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सिंग बाउल लें और उसमें दूध, चीनी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.

जब चीनी और दूध अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इस मिश्रण में दूध पाउडर डाल दें.

Advertisment

इस सामग्री को तरह तक मिलाते रहे जब तक कि दूध पाउडर दूध और चीनी के साथ अच्छे से मिक्स न हो जाए.

अब एक नॉनस्टिक पैन लें और उसमें ये सारा मिश्रण डालकर धीमी आंच पर पकाएं.

मिश्रण जब पाक जाए तो इसमें देसी घी डाल दें और मिक्स कर दें.( गाढ़ा होने तक पकाएं)

Advertisment

अब बेकिंग पेपर के साथ मिश्रण को थाली या ट्रे में डालकर फैला दें.

इसके बाद इसमें पिस्ता कतरन ऊपर से डालें और धीरे से दबा दें.

कूची देर सैट होने के लिए छोड़ दें. तय समय के बाद चाकू की मदद से इसे बर्फी के आकार में काट लें.

अब मां चंद्रघंटा को दूध बर्फी का भोग लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Telangana Assembly Election: तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की सूची, जानें किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव

MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

Meghalaya News: पिछले नौ वर्षों में भारत में दोगुनी हुई मेडिकल कॉलेजों की संख्या, केंद्रीय मंत्री मंडाविया का बयान

Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

World Cup 2023: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका वर्ल्ड कप से हुए बाहर, जानें क्या रहा कारण

दूध बर्फी रेसिपी, Milk Barfi Recipe, शारदीय नवरात्रि, Shardiya Navratri, माँ चंद्रघंटा, बर्फी, भोग का प्रसाद,नवरात्र रेसिपी, Food Recipe, Navratri Recipe, Navratri, Barfi RecipeHow to make Barfi Recipe,बर्फी रेसिपी, भोग प्रसाद बर्फी,

navratri shardiya navratri navratri recipe food recipe नवरात्र रेसिपी शारदीय नवरात्रि Barfi Recipe How to make Barfi Recipe Milk Barfi Recipe दूध बर्फी रेसिपी बर्फी बर्फी रेसिपी भोग का प्रसाद भोग प्रसाद बर्फी माँ चंद्रघंटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें