Navratri Garba News: मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता के चलते नवरात्रि में होने वाले गरबा-डांडिया पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर और डीजे साउंड पर प्रतिबंध रहेगा।
नवरात्रि में हर जगह डांडिया-गरबा की धूम
ऐसे में गरबा संचालकों ने विशेष अनुमति की मांग उठाई है। देश भर में 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। देवी की आराधना के इस पर्व के दौरान हर जगह डांडिया-गरबा की धूम रहती है। लेकिन इस साल विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है।
आचार संहिता वजह से लगा सकता है ग्रहण
ऐसे में रात 10 के बाद में लाउडस्पीकर और डीजे साउंड बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा टी के मुताबिक चुनाव आयोग के निर्देर्शों के अनुसार ही गरबा-डांडिया की अनुमति दी जाएगी।
आयोजकों ने प्रशासन से 1 घंटे का अतिरिक्त समय माँगा
आचार संहिता के चलते गरबे के रंग में भंग ना पड़े इसके लिए गरबा-डांडिया के आयोजकों ने प्रशासन से 1 घंटे का अतिरिक्त समय गरबा खेलने देने की अनुमति की मांग की है। कांग्रेस और बीजेपी भी इस मुद्दे पर एकमत हैं कि आचार संहिता के चलते धर्म और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों पर असर नहीं पड़ना चाहिए।
निर्वाचन आयोग के सामने जहां आचार संहिता का पालन कराने की चुनौती है तो दूसरी तरफ धार्मिक आयोजनों को लेकर आयोजक भी अड़े हुए हैं। ऐसे में चुनाव आयोग क्या फैसला लेता है ये देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें:
Batla House Encounter: आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील, जानें क्या सुनाया फैसला
Navratri Recipe: मां शैलपुत्री के भोग के लिए घर पर ऐसे बनाए कलाकंद, ये रहा बेहद आसान तरीका
Navratri Garba News, Garba Dandiya News, Indore News, Navratri news, Mp News, Madhya Pradesh News, नवरात्रि गरबा समाचार, गरबा डांडिया समाचार, इंदौर समाचार, नवरात्रि समाचार, एमपी समाचार, मध्य प्रदेश समाचार