Advertisment

Shardiya Navratri 2025: इन ऐप्स से चुटकियों में मंगवाएं नवरात्रि पूजा का सामान, मिनटों में होगा डिलीवर

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि 2025 की पूजा अब और भी आसान हो गई है। Blinkit, Zepto और Big Basket जैसे Quick Commerce Apps घर बैठे मिनटों में Navratri Puja Samagri Online डिलीवर कर रहे हैं।

author-image
Shaurya Verma
Shardiya Navratri 2025: इन ऐप्स से चुटकियों में मंगवाएं नवरात्रि पूजा का सामान, मिनटों में होगा डिलीवर

हाइलाइट्स

  • Navratri 2025 Puja सामान अब मिनटों में डिलीवर
  • Blinkit, Zepto, Big Basket से आसान ऑनलाइन शॉपिंग
  • तेज डिलीवरी: पूजा से व्रत तक सब कुछ घर पर पाएं
Advertisment

Shardiya Navratri 2025: Navratri 2025 Puja का समय शुरू होते ही हर घर में श्रद्धालु देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पूजा करने बैठने पर याद आता है कि पूजा का सामान ही नहीं है। ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि अब Blinkit, Zepto और Big Basket जैसे Quick Commerce Apps  से आप कोई भी सामान आसानी से मंगवा सकते हैं। इन ऐप्स पर Navratri Puja Samagri Online सेक्शन बनाया गया है, जहां से आप मिनटों में घर बैठे नवरात्रि का हर सामान मंगवा सकते हैं।

आसान हुई Navratri Puja की तैयारी

आज के समय में Quick Commerce Apps ने जिंदगी बेहद आसान बना दी है। अगर मार्केट से पूजा का सामान लाना भूल गए हैं, तो Blinkit, Zepto और Big Basket कुछ ही मिनटों में आपकी डोरस्टेप पर Navratri Puja Items की डिलीवरी कर देंगे।

Blinkit Navratri Store 2025

Blinkit ऐप खोलते ही सबसे ऊपर Navratri Store दिखाई देता है। यहां से पूजा के लिए जरूरी सभी सामान उपलब्ध है।

Advertisment
सामान का प्रकारउपलब्ध प्रोडक्ट्स
पूजा सामग्रीफूल, भगवान की तस्वीर, पूजा की किताब
श्रंगार सामग्रीदेवी की सजावट का सामान
हवन सामग्रीकपूर, धूपबत्ती, लकड़ी
व्रत का सामानसाबूदाना, सिंघाड़ा आटा, फल
कन्या पूजन सामग्रीछोटे बच्चों को देने वाले गिफ्ट्स

Blinkit का दावा है कि वह 17 मिनट में डिलीवरी करता है, हालांकि यह आपके लोकेशन पर निर्भर करेगा।

Zepto Navratri Specials 2025

Zepto ऐप खोलने पर आपको सबसे पहले Celebrate Navratri सेक्शन नजर आता है।

सेक्शन का नामउपलब्ध सामान
Navratri Specialसजावट का सामान, पूजा की थाली
Pooja Needsअगरबत्ती, दीया, फूल
Fasting Essentialsव्रत का आटा, सूखे मेवे
Kanjak Needsबिस्कुट, टॉफ़ी, गिफ्ट पैक
Advertisment

Zepto सबसे तेज डिलीवरी का दावा करता है और सिर्फ 6 मिनट में सामान घर पहुंचाता है।

Big Basket Navratri 2025 Store

Big Basket ऐप खोलते ही आपको Happy Navratri Banner और उसके नीचे कई सेक्शन नजर आते हैं।

सेक्शन का नामउपलब्ध सामान
Pooja Essentialsधूप, कपूर, नारियल
Festive Picksनवरात्रि सजावट का सामान
Fasting Essentialsकुट्टू का आटा, साबूदाना, सूखे मेवे
Kanjak Poojaकंजक के लिए मिठाई, गिफ्ट पैक
Sthapana Essentialsकलश, नारियल, लाल कपड़ा
Advertisment

Big Basket का दावा है कि वह 5 मिनट में डिलीवरी कर सकता है।

क्यों खास है Quick Commerce से Navratri Shopping?

घर बैठे Navratri Puja Samagri Online ऑर्डर कर सकते हैं।

समय की बचत होती है।

कंजक पूजन से लेकर हवन सामग्री तक सब कुछ एक ही जगह पर मिलता है।

Blinkit, Zepto और Big Basket तीनों ऐप्स ने Navratri Special Stores बनाए हैं।

एक नजर में 

Navratri 2025 में पूजा की तैयारियां अब और भी आसान हो गई हैं। चाहे आपको व्रत का सामान चाहिए या कंजक पूजन के लिए गिफ्ट्स, अब Blinkit, Zepto और Big Basket से घर बैठे ही सब कुछ मंगवा सकते हैं। Quick Commerce Apps की तेज डिलीवरी (5 से 17 मिनट) ने श्रद्धालुओं की चिंता खत्म कर दी है।

Festival Special Train: त्योहारों पर 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत 

दीपावली और छठ पर्व (Chhath Festival) से पहले रेलवे यात्रियों की भीड़ को संभालने की तैयारी में जुट गया है। बढ़ती मांग और लगातार लंबी हो रही वेटिंग लिस्ट (Waiting List) को देखते हुए रेलवे 10 से 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने पर विचार कर रहा है। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें 

big basket (Blinkit) zepto Shardiya Navratri 2025 Navratri 2025 Puja Samagri Navratri Puja Items Online Quick Delivery Puja Supplies Blinkit Navratri Store Zepto Navratri Specials Big Basket Navratri Shopping Fast Delivery Puja Essentials Navratri Fasting Essentials Online Kanjak Puja Gifts Online Navratri Decoration and Puja Items
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें