Styling Tips For Navratri 2024: नवरात्रि के पर्व में 9 दिन माता रानी की खास पूजा अर्चना की जाती है। इस मौके पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल जैसे की साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। आज हम आपको कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटी के रेड साड़ी लुक्स दिखाएंगे।
जिनसे आप स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं और चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की अष्टमी पर इन्हें पहन कर माता रानी को प्रसन्न कर सकती हैं।
आलिया भट्ट की रेड कलर की नेट की साड़ी
अगर आप ऑफिस जाते समय साड़ी पहनना चाह रही हैं तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।
उनकी इस फ्लोरल रेड प्रिंट साड़ी पर सीक्वेंस वर्क हुआ है और साथ में उन्होंने लंब इयररिंग्स कैरी किए हैं।
उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है जो ऑफिस (Saree for Offices) के लिए परफेक्ट रहेगा।
कटरीना कैफ की फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉयडरी साड़ी
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की रेड कलर की फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉयडरी (Floral Thread Embroidary)साड़ी भी बिल्कुल परफेक्ट है।
इस आउटफिट को उन्होंने मैचिंग नेट बलून स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथपहना है। उनके ब्लाउज़ में वी नेकलाइन की डिटेलिंग है।
लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप (Minimal Makeup) किया है।
दीपिका पादुकोण की बांधनी साड़ी
नवरात्रि में आप दीपिका (Deepika Padukone) का लुक भी ट्राई कर सकती हैं। दीपिका पादुकोण ने रेड कलर की बांधनी साड़ी (Bandhani Saree) पहनी हुई है, जिससे जरी एंब्रॉयडरी (Embroidery) की डिटेलिंग है।
साड़ी के पल्लू पर हैवी कढ़ाई की गई है। उन्होंने मैचिंग हाफ-स्लीव ब्लाउज (Half-Sleeves Blouse) और कुंदन का सेट पेयर किया है।
एक्ट्रेस जान्हवी का शिफॉन रेड साड़ी
शिफॉन की रेड साड़ी में एक्ट्रेस जान्हवी (Jahnvi Kapoor)का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। उन्होंने प्लंजिंग नेक ब्लाउज (Plunging Neck Blouse) कैरी किया है।
इसके साथ ही, उन्होंने ड्रॉप डाउन इयरिंग्स के साथ उन्होंने मैट बेस मेकअप (Matt Base Make-Up)किया है।
शिल्पा शेट्टी की हैवी रेड साड़ी
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की हैवी रेड साड़ी भी नवरात्रि में पहन सकती हैं। उन्होंने मैचिंग बोट नेक ब्लाउज पहना है।
उनकी साड़ी में सोने की तारों से फ्लोरल मोटिफ्स (Floral Motifs) बनाए गए हैं। इस लुक के साथ सटल मेकअप (Subtle Makeup) कैरी किया है।