Maa Durga Baby Girl Hindi Name: 9 अप्रैल मंगलवार से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) की शुरुआत हो रही है। ऐसे में यदि इन दिनों में आपके घर में भी लाड़ली (Baby Girl) यानी नन्ही परी आने वाली है तो बेबी गर्ल के इन नामों को (Baby Girl Name) आप अपनी नामों की लिस्ट (Baby Name List) में शामिल कर सकते हैं।
तो चलिए आप भी मां दुर्गा (Maa Durga) का आशीर्वाद पाने के लिए अपनी विश लिस्ट में इन नामों को शामिल करें।
मां दुर्गा के नाम पर बेबी गर्ल के नाम
आद्या
ऐशानी
अन्नपूर्णां
अनीका
अपराजिता
भगवती
इशानी
नित्या
कामाक्षी
इदिका
मां दुर्गा के नाम पर बेबी का नाम और उनका अर्थ
(Baby Names On Maa Durga)
प्रत्यक्षा (Pratyaksha)- वास्तविक
भवप्रीता (Bhavprita)- भगवान शिव पर प्रीति रखने वाली
आर्या (Aarya)- देवी
भाव्या (Bhaavya)- भावना, ध्यान करने योग्य
नित्या (Nitya)- अनन्त
अनन्ता (Ananta)- जिनके स्वरूप का कहीं अंत नहीं
भव्या (Bhavya)- कल्याणरूपा, भव्यता के साथ
शाम्भवी (Shambhavi)- शिवप्रिया, शंभू की पत्नी
अनन्ता(Anantaa) – विनाश रहित
अधीरा (Adhira)- मां के छठें और सातवें स्वरुप को अधीरा कहते हैं.
गौरिका (Gaurika)- मां के आठवें रुप को गौरिका कहा जाता है. ये माता का सुंदर रुप है.
नंदिनी (Nandini)- आदिशक्ति मां दुर्गा का नाम
अनीका (Anika)- देवी दुर्गा, पत्थर की प्रतिभा
अपर्णा (Aparna)- देवी पार्वती, पत्तों, जो भी पत्ते खाने के बिना रहता है,
गौतमी (Gautami)- मां दुर्गा का नाम
कामाक्षी (Kamakshi)- सुंदर नेत्रों वाली
वामिका (Vamika)- मां दुर्गा का नाम, जिसका अर्थ भगवान शिव और पावर्ती का मिलाजुला स्वरूप माना जाता है।
संबंधित खबर: Modern Baby Boy Names Of Lord Rama: बेटे को देना है राम का नाम, ये मॉडर्न नेम हो सकते हैं खास, आप भी चुन लें
भवानी (Bhavani)- ब्रह्मांड में निवास करने वाली।
भवमोचनी (Bhavmochani)- संसारिक बंधनों से मुक्त करने वाली।
चित्रा (Chitra)- सुरम्य, सुंदर
सुधा ( Sudha)- अमृत की देवी
बुद्धि (Budhi)- सर्वज्ञाता
अहंकारा (Aahankara)- अभिमान करने वाली।
चित्तरूपा (Chitroopa)- वह, जो सोच की अवस्था में है।
भव्या (Abhavya)- जिससे बढ़कर भव्य कुछ नहीं।
अमेय (Amey)- जिसकी कोई सीमा नहीं
विक्रमा (Vikrama)- असीम पराक्रमी
सुन्दरी (Sundari)- सुंदर रूप वाली
वनदुर्गा (Vandurga)- जंगलों की देवी
माहेश्वरी (Maheshwari)- प्रभु शिव की शक्ति
इंद्री (Indri) – इंद्र की शक्ति
यह भी पढ़ें:
Chaitra Navratri 2024 पर जान लें, कलश-नारियल के नियम, लाभ प्राप्ति के लिए कैसे-कहां और कब रखें?
Panchak April 2024: नक्षत्रों की अशुभ युति, बिगाड़ सकती है आपका काम, साढ़े चार दिन रहना होगा सतर्क
Maa Durga Baby Girl Name