इंदौर। Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्र में माँ की भक्ति का अपना अलग ही महत्व है, अगर आप कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।
अब आप इंदौर में बने मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर हुबहू जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है।
कटरा के समान बना है मंदिर
इंदौर की गुरुनानक कॉलोनी में बना माँ वैष्णो देवी का यह पावन धाम अद्भुत है, यहाँ माँ का वही स्वरूप आपको देखने को मिलेगा जो कटरा स्थित वैष्णो देवी के मंदिर का है।
माँ के दरबार तक पहुँचने के लिए आपको गुफा से ही गुजरकर जाना होगा, जो आपको वैष्णो देवी मंदिर का आभास कराती है।
माता के तीनों स्वरूप हैं विराजमान
यहां आने वाले श्रद्धालु कहते हैं कि माँ का यह दरबार बिल्कुल कटरा के वैष्णो देवी की तरह ही है, मंदिर की सुंदर गुफा देखकर आप इस नजारे को कैमरे में कैद किए बगैर नहीं रह सकते हैं।
वैष्णो धाम मन्दिर में जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर की तरह ही माता के तीनों स्वरूप की पिंडी भी विराजमान है।
जो भी भक्त पहली बार इंदौर के मां वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचता हैं। वह मंदिर की भव्य और दिव्य सुंदरता को देखकर दंग रह जाता है।
बड़ी संख्या में रहती है भक्तों की भीड़
मंदिर की इस अद्भुत सुंदरता के कारण बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के गर्भगृह में दो अखंड ज्योति हमेशा जलती रहती है, जो कई वर्षों से जलती चली आ रही है।
मां वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य सुरेन्दर कोल ग्रोवर ने करवाया था, जो आज पूरे इंदौर ही नहीं मध्यप्रदेश की पहचान बन चुका है।
ये भी पढ़ें:
Online Fraud: ठगों ने बदला ठगी का पैटर्न, अब इन तीन राज्यों में एक्टिव हुए गिरोह
Current Affairs Quiz in Hindi: 17 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Viral Video: IND vs PAK मैच के दौरान शख्स ने महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की कोशिश की, देखें
Navratri 2023, Shardiya Navratri 2023, Maa Vaishno Devi Temple Indore, Maa Vaishno Devi Temple Katra, Indore