भोपाल। Kanya Pujan in CM Hourse: शारदीय नवरात्रि की नवमी आज है। इस अवसर पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है। सीएम शिवराज मुख्यमंत्री निवास पर 400 कन्याओं का भूमि पूजन करेंगे। आपको बता दें इस कार्यक्रम में 6 विधानसभा के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। जिसमें प्रत्येक विधानसभा की 50 से 60 कन्याओं का पूजन किया जाएगा।
कन्याओं के पखारेंगे पैर
नवमी में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस पर 400 कन्याओं का पूजन करेंगे। इस अवसर पर आपको बता दें इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ कन्याओं के पैर पखारेंगे। इसमें भोपाल की 6 विधानसभाओं के प्रत्याशी भी शामिल होंगे।
जगह-जगह कन्या पूजन और भंडारा
आज शारदीय नवरात्रि पर सभी झांकियों और मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी भंडारा हो रहा है। शहर के विट्ठनमार्केट, 10 नंबर, एम्स के पास सहित सभी मंदिरों में भंडारा आयोजित किया जा रहा है। भंडारे की शुरूआत माता रानी के रूप में कन्याओं से की जाती है। कन्या पूजन के बिना माता रानी का व्रत अधूरा माना जाता है। इसलिए मंदिरों में भंडारे के पहले कन्याओं को भोजन कराकर उसका आशीर्वाद लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने भी कन्याओं की आरती करके उनका आशीर्वाद लिया।
navratri 2023, kanya pujan in cm house, mp news, bansal news