Advertisment

Navratri 2020: राजधानी में अब रात 8 बजे के बाद भी कर सकेंगे शॉपिंग, इन बातों का रखना होगा ध्यान

author-image
Pooja Singh
Navratri 2020: राजधानी में अब रात 8 बजे के बाद भी कर सकेंगे शॉपिंग, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Navratri 2020, रायपुर: नवरात्री के मद्देनजर राजधानी रायपुर में एक बार फिर बाजारों और दुकानों के खुलने के नियमों में बदलाव किया गया है। नवरात्रि को देखते हुए कारोबारियों ने  कलेक्टर से दुकानों को रात 8 बेजे के बाद भी खोलने की मांग की थी। जिसके बाद कलेक्टर ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए दुकानों के रात आठ बजे तक ही खुलने के आदेश को खत्म कर दिया है। कलेक्टर के इस फैसले के बाद अब राजधानी की सभी दुकानें और बाजार रात आठ बजे नहीं बंद होगी।

Advertisment

इसे भी पढ़ें- Unlock-5 new guidelines: अब बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे, जानें नई गाइललाइन

कारोबारियों ने की थी मांग

नवरात्र की शुरुआत के साथ ही त्यौहारी सीजन शुरु हो गया है। ऐसे में कारोबारियों ने मांग की थी कि रात 8 बजे तक दुकानों को खोलने के आदेश में बदलाव किया जाए। इस मांग को लेकर कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने अपनी मांग पत्र में बताया कि, त्योहारी सीजन के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में दुकानों को 8 बजे के बाद भी खोलने की अनुमति मिलती है तो भीड़ से बचा जा सकता है। जिसपर विचार करते हुए कलेक्टर ने बाजारों खोलने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है।

नई गाइड लाइन जारी

इसके साथ कुछ गाइड लाइन जारी की गई है। जिसका दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को विशेष रुप से ध्यान देना होगा। समान खरीदते समय मास्क पहना और सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करना अनिवार्य होगा। बिना गाइडलाइन फॉलो किए दुकानों को खोलने पर दुकानदार पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें