Advertisment

Navjot Singh Sidhu wife Cancer: खतरनाक कैंसर से पीड़ित है सिद्धू की पत्नी ! पति को लेकर कही बात

कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है।

author-image
Bansal News
Navjot Singh Sidhu wife Cancer: खतरनाक कैंसर से पीड़ित है सिद्धू की पत्नी ! पति को लेकर कही बात

चंडीगढ़।  Navjot Singh Sidhu wife Cancer कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है। नवजोत कौर ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया है।

Advertisment

ट्वीट के जरिए कही बात

यहां पर नवजोत कौर ने ट्वीट के जरिए कहा कि, ‘‘वह (नवजोत सिद्धू) ऐसे अपराध के लिए जेल में हैं, जो उन्होंने नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है। हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं।’ नवजोत कौर ने कहा, ‘‘बार-बार आपको न्याय से वंचित किया जाता देख रही हूं और आपका इंतजार कर रही हूं। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है। कलयुग। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर दूसरे चरण में है। इसका आज ऑपरेशन करा रही हूं। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।’’

मामले में एक साल की सजा काट रहे सिद्धू

आपको बताते चलें कि, यहां पर अमृतसर से पूर्व विधायक नवजोत सिद्धू 1988 के रोड रेज मामले में पटियाला केंद्रीय कारागार में एक साल जेल की सजा काट रहे हैं।

Navjot Singh Sidhu navjot singh siddhu Navjot Singh Sidhu news navjot sidhu navjot singh sidhu latest news navjot singh sidhu congress navjot singh sidhu latest news updates Navjot Singh Sidhu Wife navjot kaur cancer Navjot Kaur Sidhu navjot kaur sidhu cancer navjot kaur sidhu cancer news navjot singh sidhu biography navjot singh sidhu daughter navjot singh sidhu sister navjot singh sidhu wife cancer navjot singh sidhu wife diagnosed with cancer sidhu wife
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें