/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/s7eb92nR-2.webp)
Navjot Kaur Cancer Recovery: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता ने हाल ही में कहा कि उनकी पत्नी ने नीम के पत्ते और कच्ची हल्दी से स्टेज-4 कैंसर पर जीत हासिल कर ली है। जानिए नीम के पत्ते, कच्ची हल्दी के सेवन के फायदे।
भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने हील में एक प्रेस कानफ्रेंस कर बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने स्टेज-4 कैंसर पर जीत हासिल कर ली है। पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि डॉक्टरों का कहना था कि नवजोत के बचने के सिर्फ 3% ही चांस हैं। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू 40 दिन में ही कैंसर को बढ़ावा देने वाली चीजों से दूरी बनाकर मौत के मुंह से बाहर आई हैं।
कैसे हासिल की कैंसर पर जीत?
https://twitter.com/sherryontopp/status/1859626801611305413
सिद्धू ने गुरुवार (21 नवंबर) को एक्स पर अपनी प्रेस कानफ्रेंस का वीडियो शेयर कर बताया कि नवजोत ने शुगर कम की, सुबह की चाय छोड़ दी। मिल्क प्रोडक्ट, आटा, एरिऐटिड ड्रिंक्स, समोसे, जलेबी और जितने भी रिफाइंड ऑयल थे सभी छोड़ दिए। शाम होने से पहले 6:30 बजे खाना खाया, अगले दिन सुबह 10 बजे रोज नीबू पानी पीना शुरू किया।
यह भी पढ़ें-Salman Khan ने दिखाई पापा की पहली बाइक की झलक, Triumph Tiger 100,1956 पर कराया फोटोशूट
पानी के साथ नीबू और कच्ची हल्दी, उसके साथ एक लहसुन और सेब का सिरका, उसके आधा घंटा बाद 10-12 नीम के पत्ते, तुलसी। इसके अलावा रोज 50 ग्राम के करीब पालक के पत्ते खाए। सुबह चाय की जगह दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, छोटी इलाइची उबाल कर थोड़ा सा गुड़ मिलाकर पीना शुरू किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ra5K6lr7-1-300x189.webp)
इसी तरह रात तक की अलग रूटीन अपनाई। इस सबमें 10-12 लाख रुपए से ज्यादा नहीं लगे हैं। वहीं, नवजोत ने कहा, बाजार में दूध, पनीर, सब नकली है। घर की खेती करें। ध्यान रखें कि पानी का पीएच लेवल 7 होना चाहिए। कैंसर एसिडिक चीजों में पनपता है।
जानें नीम के पत्ते और कच्ची हल्दी के फायदे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/9BTJrvkz-image-300x169.webp)
नीम के पत्ते के फायदे:
- टॉक्सिसिटी दूर करना: नीम के पत्ते शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं।
- स्किन समस्याएं: नीम के पत्ते मुंहासे, एक्जिमा और अन्य त्वचा समस्याओं के लिए लाभकारी होते हैं।
- इम्यूनिटी बढ़ाना: नीम के पत्ते इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं, जिससे शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है।
- डायबिटीज कंट्रोल: यह बल्ड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मददगार होते हैं।
- पाचन सुधारना: नीम के पत्ते पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं और पेट की समस्याओं को दूर करते हैं।
कच्ची हल्दी के फायदे:
- सूजन कम करना: कच्ची हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो सूजन को कम करने में मदद करता है।
- एंटीऑक्सीडेंट गुण: यह शरीर में फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में मदद करता है, जिससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है।
- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना: कच्ची हल्दी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है।
- पाचन में सुधार: यह पाचन तंत्र को बेहतर बनाती है और गैस्ट्रिक समस्याओं से राहत दिलाती है।
- त्वचा के लिए फायदेमंद: कच्ची हल्दी का उपयोग त्वचा पर लगाने से दाग-धब्बे कम होते हैं और त्वचा की चमक बढ़ती है।
यह भी पढ़ें- Rojgar Updates: MP में इन पदों के लिए जल्द करें अप्लाई, बिना परीक्षा दिए होगा सिलेक्शन, जानें पूरी डिटेल!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें