Advertisment

Navjot Singh Sidhu: पंजाब सरकार पर बरसी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, कहा- कुख्यात अपराधियों को राहत मिल सकता है, लेकिन मेरे पति को नहीं

Navjot Singh Sidhu: पंजाब सरकार पर बरसी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर, कहा- कुख्यात अपराधियों को राहत मिल सकता है, लेकिन मेरे पति को नहीं Navjot Singh Sidhu: Navjot Kaur, wife of Navjot Singh Sidhu, lashed out at the Punjab government, said- Notorious criminals can get relief, but not my husband

author-image
Bansal News
Navjot Singh Sidhu: पंजाब सरकार पर बरसी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, कहा- कुख्यात अपराधियों को राहत मिल सकता है, लेकिन मेरे पति को नहीं

Navjot Singh Sidhu: जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधियों और कट्टर अपराधियों को सरकार की नीतियों से राहत मिल सकती है लेकिन उनके पति के लिए ऐसी किसी भी राहत से इनकार किया गया है।

Advertisment

नवजौत कौर ने ट्वीट किया, ‘‘कुख्यात अपराधी, मादक पदार्थ तस्कर, कट्टर अपराधी, बलात्कारियों को जमानत मिल सकती है और सरकार की नीतियों से राहत मिल सकती है लेकिन एक ऐसा सच्चा, ईमानदार व्यक्ति जिसने अपराध नहीं किया है, वह न्याय और केंद्र द्वारा दी गई राहत से वंचित है।’’

कांग्रेस की पंजाब इकाई के कई नेताओं ने पटियाला जेल से नवजोत सिंह सिद्धू को समय से पहले रिहा न करने को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख शमशेर सिंह ढुलो, पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी, पूर्व विधायक अश्विनी सेखरी, नवतेज सिंह चीमा और राजिंदर सिंह आप सरकार के विरोध में पटियाला में सिद्धू के आवास पर एकत्र हुए।

गौरतलब है कि कई लोगों द्वारा यह उम्मीद की जा रही थी कि सिद्धू उन 50 कैदियों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस पर विशेष छूट दी जा सकती है। लेकिन उन्हें जेल से बाहर आने की इजाजत नहीं मिली है। बता दें कि सिद्धू साल 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में पटियाला के केंद्रीय कारागार में एक साल कैद की सजा काट रहे हैं। मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Advertisment
Navjot Singh Sidhu नवजोत सिंह सिद्धू navjot singh sidhu case Navjot Singh Sidhu Charges Navjot Singh Sidhu Crime navjot singh sidhu jail Navjot Singh Sidhu Wife नवजोत सिंह सिद्धू अपराध नवजोत सिंह सिद्धू आरोप नवजोत सिंह सिद्धू केस नवजोत सिंह सिद्धू जेल नवजोत सिंह सिद्धू पत्नी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें