Advertisment

विशेषज्ञों ने सिद्धू के दावे को किया खारिज़: कहा- ‘ऐसे बयानों से दूर रहें’.. जानें क्या है मामला?

Navjot Kaur Cancer Update: नवजोत सिंह सिद्धू के कैंसर को ठीक करने के दावे को कैंसर विशेषज्ञों ने खारिज कर दिया है। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता सिद्धू की पत्नी को चौथे स्टेज का कैंसर हो गया था।

author-image
Shashank Kumar
ayurveda

Navjot Kaur Cancer Update: नवजोत सिंह सिद्धू के कैंसर को ठीक करने के दावे को कैंसर विशेषज्ञों ने खारिज कर दिया है। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता सिद्धू की पत्नी को चौथे स्टेज का कैंसर हो गया था। इसके बाद सिद्धू ने यह दावा किया कि उनकी पत्नी का कैंसर नीम और हल्दी से ठीक हो गया है। अब इस दावे को कैंसर विशेषज्ञों ने खारिज करते हुए कहा है कि ऐसे अप्रमाणित इलाज से दूर रहें।

Advertisment

262 कैंसर विशेषज्ञों ने सिद्धू के दावे का किया खंडन

देश के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल (टीएमएच) के मौजूदा और पूर्व 262 डॉक्टरों ने एक पत्र जारी कर सिद्धू के दावे को अप्रमाणित बताया। उन्होंने पत्र में लिखा कि कैंसर रोगियों को ऐसे उपचार के चक्कर में और इलाज में देरी या रोक नहीं लगानी चाहिए। 

ऐसे बयानों पर विश्वास ना करें: टीएमएच निदेशक

टीएमएच के निदेशक डॉ. सीएस प्रमेश ने सिद्धू के बयानों का क्लिप साझा करते हुए कहा, “कृपया ऐसे बयानों पर विश्वास न करें और मूर्ख न बनें, चाहे वे किसी से भी आए हों। ये अवेज्ञानिक और निराधार सिफ़ारिशें हैं।”

ये भा पढ़ें: भारत की राह पर अंग्रेजी देश: यूरोप के इस देश में खुलेंगे 500 आयुर्वेदिक संस्थान, भर्ती होंगे 10 हजार डॉक्टर

Advertisment

सिद्धू ने एक्स पर किया था दावा

ayurveda

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Kaur Cancer Update) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने स्टेज-4 कैंसर पर जीत हासिल कर ली है। उन्होंने बताया, डॉक्टरों का कहना था कि नवजोत के बचने के सिर्फ 3% ही चांस हैं। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू 40 दिन में ही कैंसर को बढ़ावा देने वाली चीजों से दूरी बनाकर मौत के मुंह से बाहर आई हैं।

सिद्धू ने 21 नवंबर को एक्स पर अपनी प्रेस कानफ्रेंस का वीडियो शेयर कर बताया कि नवजोत ने शुगर कम की, सुबह की चाय छोड़ दी। मिल्क प्रोडक्ट, आटा, एरिऐटिड ड्रिंक्स, समोसे, जलेबी और जितने भी रिफाइंड ऑयल थे सभी छोड़ दिए। शाम होने से पहले 6:30 बजे खाना खाया, अगले दिन सुबह 10 बजे रोज नीबू पानी पीना शुरू किया।

पानी के साथ नीबू और कच्ची हल्दी, उसके साथ एक लहसुन और सेब का सिरका, उसके आधा घंटा बाद 10-12 नीम के पत्ते, तुलसी उपयोग किया। इसके अलावा रोज 50 ग्राम के करीब पालक के पत्ते खाए। सुबह चाय की जगह दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, छोटी इलाइची उबाल कर थोड़ा सा गुड़ मिलाकर पीना शुरू किया।

Advertisment

इसी तरह रात तक की अलग रूटीन अपनाई। इस सबमें 10-12 लाख रुपए से ज्यादा नहीं लगे हैं। वहीं, नवजोत ने कहा, बाजार में दूध, पनीर, सब नकली है। घर की खेती करें। ध्यान रखें कि पानी का पीएच लेवल 7 होना चाहिए। कैंसर एसिडिक चीजों में पनपता है।

ये भा पढ़ें: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान: नीम के पत्ते, कच्ची हल्दी से ठीक हुआ पत्नी का कैंसर

Navjot Singh Sidhu Navjot Kaur Cancer Update Cancer Expert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें