Advertisment

IPL 2025: Navi UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऑफिशियल वेबसाइट से पहले खरीद सकेंगे टिकट, मिलेगा 24 घंटे का प्री-एक्सेस

आरसीबी के घरेलू मैचों के टिकट 19 मार्च से RCB की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किए जा सकते हैं, जबकि Navi UPI यूजर्स को 18 मार्च से 24 घंटे का प्री-एक्सेस मिलेगा।

author-image
Bansal news
Navi UPI Users IPL 2025 RCB match tickets special offers

हाइलाइट्स

  • IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को होगा।
  • आरसीबी बनाम केकेआर, ईडन गार्डन्स स्टेडियम
  • Navi UPI यूजर्स पहले टिकट बुक कर सकेंगे टिकट
Advertisment

IPL 2025 Navi UPI Users special offers: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी (RCB) अपने सभी 8 घरेलू मैच M. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। RCB के घरेलू मैचों के लिए टिकट 19 मार्च 2025 से RCB की ऑफिशियल वेबसाइट www.royalchallengers.com पर बुक किए जा सकते हैं। आरसीबी फैंस "मेन्स इन रेड" का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।

Navi UPI यूजर्स पहले खरीद पाएंगे टिकट

Navi UPI यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। इन यूजर्स को 24 घंटे का अलग से एक्सेस मिलेगा जो 18 मार्च 2025 से शुरू होगा। यानी जो उपयोगकर्ता Navi UPI का उपयोग करते हैं, वे पहले से टिकट बुक कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा सीटें सुरक्षित कर सकते हैं। सभी फैंस के लिए टिकट बुकिंग 19 मार्च 2025 से खुल जाएगी। वे इसे RCB की आधिकारिक वेबसाइटwww.royalchallengers.comऔर अन्य ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफार्मों से खरीद सकते हैं।

कितनी बार आरसीबी ने किया प्लेऑफ में क्वालिफाई

साल 2008 - फाइनल
साल 2009 - फाइनल
साल 2010 - सेमीफाइनल
साल 2011 - फाइनल
साल 2015 - क्वालीफायर 2
साल 2016 - फ़ाइनल
साल 2020 - क्वालीफायर
साल 2021 - क्वालीफायर
साल 2022 - सेमीफाइनल
साल 2024 - क्वालीफायर

Advertisment

आरसीबी (RCB) स्क्वॉड

बल्लेबाज - विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा

विकेटकीपर - जितेश शर्मा

ऑलराउंडर - लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड,

हरफनमौला - क्रुणाल पंड्या, मोहित राठी

गेंदबाज - जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, रसिख़ दार, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह

RCB के घरेलू मैचों का शेड्यूल 

तारीख  

मैच

वेन्यू

28 मार्च, 2025आरसीबी बनाम चेन्नई सुपर किंग्सएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2 अप्रैल, 2025आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंसएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
10 अप्रैल, 2025आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्सएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
18 अप्रैल, 2025आरसीबी बनाम पंजाब किंग्सएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
24 अप्रैल, 2025आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्सएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
3 मई, 2025आरसीबी बनाम चेन्नई सुपर किंग्सएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
13 मई, 2025आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबादएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
17 मई, 2025आरसीबी बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
Advertisment

IPL 2025: IPL 2025 से पहले, हरभजन सिंह ने की MS धोनी की जमकर तारीफ, कहा- “बिजली की तरह हाथ है”

Mahendra Singh Dhoni Bijli ki tarah Haath

IPL 2025: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह IPL 2025 के शुरु होने से पहले MS धोनी की विकेटकीपिंग की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। हरभजन सिंह ने इंटरव्यू के दौरान MS धोनी के तेज-तर्रार हाथों और उनके विकेटकीपिंग कौशल की सराहना की है। पढ़े पूरी खबर 

Royal Challengers Bangalore RCB KKR Cricket Fans Kolkata Knight Riders eden gardens ipl updates RCB vs KKR IPL 2025 IPL 2025 Schedule rcb squad RCB first match M. Chinnaswamy Stadium RCB tickets Navi UPI users IPL ticket booking RCB home matches RCB team RCB fans Royal Challengers Bangalore tickets IPL qualifiers RCB support RCB 2025 squad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें