Advertisment

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट: हर घंटे उड़ेंगी 20-23 फ्लाइट्स, 4 टर्मिनल्स से हर साल 9 करोड़ यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Navi Mumbai International Airport: पीएम नरेंद्र मोदी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 8 अक्टूबर को शुभारंभ करेंगे। 19 हजार 650 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ है।

author-image
Rahul Garhwal
Navi Mumbai International Airport inauguration pm modi hindi news

हाइलाइट्स

  • नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ
  • पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का लोकार्पण
  • कमल की डिजाइन पर बना है एयरपोर्ट
Advertisment

Navi Mumbai International Airport: पीएम नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर, बुधवार को नवी मुंबई पहुंचेंगे और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) करीब 19 हजार 650 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके पहले फेज का लोकार्पण बुधवार को होगा। एक रनवे से हर साल 2 करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे। ये स्टेडियम घरेलू और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स हैंडल करेगा।

https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/1975550273142567330

हर घंटे 20-23 फ्लाइट्स उड़ेंगी

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अकासा एयर, इंडिगो और एयर इंडिया के साथ डील की है। पहले फेज की क्षमता लगभग पूरी हो जाएगी। शुरुआत में हर घंटे 20-23 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। इसे बाद में बढ़ाया जा सकता है।

4 टर्मिनल्स बनते ही हर साल 9 करोड़ यात्रियों को सुविधा

[caption id="attachment_910700" align="alignnone" width="1142"]navi mumbai airport 6 नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट[/caption]

Advertisment

नवी मुंबई को दुबई जैसे इंटरनेशनल पैसेंजर हब के तौर पर डेवलप किया जाएगा। एयरपोर्ट का डिजाइन ऐसा है जिससे इंटरनेशनल ट्रांसफर आसान होगा। बार-बार बिना सिक्योरिटी और कस्टम्स चेक के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। 1160 हेक्टेयर में फैले एयरपोर्ट पर 4 टर्मिनल्स बनते ही ये हर साल 9 करोड़ यात्रियों को फ्लाइट्स की सुविधा देगा।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) की खासियत

भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट

Public-Private Partnership (PPP) मॉडल पर निर्मित

कुल क्षेत्रफल - 1160 हेक्टेयर

क्षमता - 9 करोड़ यात्री हर साल, 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो

स्वचलित पीपल मूवर (APM) द्वारा सभी टर्मिनल जुड़े होंगे

वॉटर टैक्सी से कनेक्टिविटी वाला देश का पहला एयरपोर्ट

47 MW सोलर पावर प्लांट और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) स्टोरेज

ऑटोमेटेड ट्रांसपोर्ट सिस्टम, अंडरग्राउंड फ्यूल सिस्टम और एफिशिएंट कार्गो-पैसेंजर नेटवर्क भी होगा

NMIA में होंगे 1840 सुरक्षाकर्मी

दिसंबर 2025 से शुरू होंगी फ्लाइट्स

कमल के फूल जैसा डिजाइन

[caption id="attachment_910704" align="alignnone" width="1058"]mumbai new airport कमल के फूल जैसा डिजाइन[/caption]

Advertisment

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डिजाइन राष्ट्रीय फूल कमल के जैसा है। एयरपोर्ट को फेमस आर्किटेक्ट जहा हदीद ने डिजाइन किया है। वे बीजिंग डॉक्सिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और ग्वांगझू ओपेरा हाउस के डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कमल के फूल को आइडल मानकर डिजाइन बनाया है।

डीबी पाटिल के नाम पर होगा नामकरण

नवी मुंबई के नए एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय लोकनेता दिनकर बालू (डीबी) पाटिल के नाम पर रखा जाएगा। डीबी पाटिल स्थानीय किसान नेता थे। डीबी पाटिल नवी मुंबई के पूरे इलाके में एक जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं। उन्होंने उन परिवारों के लिए बहुत काम किया, जिनकी जमीन शहर के विकास के लिए ली गई थी। डीबी पाटिल ने उन परिवारों के लिए पुनर्वास और मुआवजे के लिए बात की थी।

[caption id="attachment_910706" align="alignnone" width="838"]navi mumbai airport 6 1160 हेक्टेयर में फैला एयरपोर्ट[/caption]

Advertisment

नए एयरपोर्ट से मिलेंगी 2 लाख नौकरियां

नवी मुंबई के नए एयरपोर्ट से 2 लाख से ज्यादा नौकरियां मिलने की संभावना है। ये नौकरियां विमानन, लॉजिस्टिक्स, IT, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में मिलेंगी। इस एयरपोर्ट में नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल होगा। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और पैसिव कूलिंग सिस्टम भी होगा।

एयरपोर्ट के अंदर की तस्वीरें

NMIA 2

NMIA 1

NMIA

किसने बनाया NMIA

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) को अडाणी ग्रुप और CIDCO ने मिलकर बनाया है। इस प्रोजेक्ट में अडाणी ग्रुप की 74 प्रतिशत पार्टनरशिप है और CIDCO की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Navi Mumbai International Airport Navi Mumbai International Airport hindi news NMIA inauguration 2025 NMIA inauguration 2025 pm modi Navi Mumbai Airport launch NMIA connectivity Navi Mumbai Airport capacity Airport design lotus NMIA Air India Express NMIA operations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें