IPL 2023 : जैसा कि, आईपीएल 2023 के सीजन का अंतिम मुकाबला यानि की फाइनल होने वाला है वहीं पर इस मैच में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों टीमें कप के लिए तैयार हो गई है। इस बीच ही विवादों में तेज गेंदबाज नवीन उल हक का मामला सामने आया है जहां पर वे अपने सोशल मीडिया कमेंट से ट्रोल हो गए है।
नवीन को जमकर चिढ़ाया
आपको बताते चले कि, यहां पर नवीन उल हक को इस बार सबक सिखाने का काम मुंबई के तीन खिलाड़ी संदीप वॉरियर, विष्णु विनोद और कुमार कार्तिकेय ने किया. उन्होंने आम की तस्वीर के साथ गांधी जी के तीन बंदर वाले स्टाइल में पोज किया. वो एक तरह से नवीन उल हक को यह समझाने का प्रयास कर रहे थे कि बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो और बुरा मत सुनों।
कोहली-कोहली के नारे पर क्या बोले नवीन
यहां पर कोहली से पंगे के बाद से नवीन को जमकर चिढ़ाया जाता है जिसमें उनके खिलाफ कोहली-कोहली के नारे लगते है। इसे लेकर नवीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे इसमें मजा आता है। मुझे अच्छा लगा कि हर कोई मैदान में उनका या किसी और प्लेयर का नाम ले रहा था। इससे मुझे अपनी टीम के लिए बेहतर करने का जज्बा मिलता है।
मैं बाहर की चीजों पर ध्यान नहीं देता हूं और केवल अपनी क्रिकेट पर फोकस करता हूं। ऐसा नहीं है कि अगर क्राउड या लोग कुछ कहते हैं तो इससे मेरे ऊपर फर्क नहीं पड़ता है। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको ये चीजें सहन करनी पड़ेंगी। जिस दिन आप परफॉर्म नहीं करेंगे लोग आपको भला-बुरा कहेंगे और जिस दिन आपने अच्छा खेला, यही लोग आपका नाम लेंगे।
जानिए क्या था विराट से बवाल
आपको बताते चले कि, 1 मई को एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया था उस दौरान ही विराट कोहली की नवीन उल हक से बहस हो गई थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था। यही वजह है कि नवीन उल हक को ट्रोल करने के लिए फैंस उनके सामने कोहली-कोहली का नारा लगाते हैं।