Advertisment

Nautapa 2025: कल से शुरू हो रहे हैं नौतपा, 25 मई से ही क्यों होती है इनकी शुरुआत, क्या कहती है ग्रह-नक्षत्रों की चाल

Nautapa 2025 25 May se hi Kyon Aate Hain: कल से शुरू हो रहे हैं नौतपा, 25 मई से ही क्यों होती है इनकी शुरुआत, क्या कहती है ग्रह-नक्षत्रों की चाल nautapa-25-may-2025-se-hi-kyon-shuru-hote-hain-dharmik-scientific-reason-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Nautapa-25-May-2025

Nautapa-25-May-2025

Nautapa 25 May 2025 Fact: मई का महीना खत्म होने वाला है। गर्मी और बरसात दोनों का असर दिखाई दे रहा है। 25 मई रविवार से नौ तपा शुरू हो रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि नौतपा 25 मई से ही क्यों शुरू होते हैं, 26 या 27 मई से क्यों नहीं।

Advertisment

नौतपा में सूर्य (Nautapa me Surya) देवता आग उगलते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि नौतपा की शुरुआत (Nautapa Date 2025) 25 मई से ही क्यों होती है। यदि नहीं तो चलिए जानते हैं इसके पीछे का धार्मिक और वैज्ञानिक कारण क्या है।

इस दिन से शुरू हो रहे हैं नौतपा

नौतपा की शुरुआत 25 मई रविवार को ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष (Jyeshtha Month) की त्रयोदशी तिथि से होने जा रही है। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इनकी समाप्ति (Nautapa End 2025) 3 जून को होगी।

नौतपा का वैज्ञानिक तथ्य

जिस तरह जेष्ठ के महीने में नौतपा (Nautapa 2024 Fact) शुरू होने का एक धार्मिक कारण है उसी तरह नौतपा का विज्ञान से भी संबंध है। मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी सबसे कम हो जाती है और इससे धूप और तेज हो जाती है।

Advertisment

वैज्ञानिक कारणों की बात करें, तो जब सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं। तो इस बीच तापमान सबसे ज्यादा होता है। जब गर्मी ज्यादा होती है तो मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने लगता है। फिर यही क्षेत्र समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है।

इससे ठंडी हवाएं मैदानों की ओर बढ़ती हैं, चूंकि समुद्र को उच्च दबाव वाला क्षेत्र माना जाता है, इसलिए हवाओं का रुख से अच्छी बारिश का अंदाजा लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope: वृष-मिथुन-कर्क राशि को धन लाभ के योग, 26 मई से 1 जून किसके लिए लकी, पढ़ें मेष का साप्ताहिक राशिफल

Advertisment
hindi news Nautapa 25 May 2025 25 may se hi nautapa kyon shuru hote hain dharmik scientific reason
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें