Nautapa 25 May 2025 Fact: मई का महीना खत्म होने वाला है। गर्मी और बरसात दोनों का असर दिखाई दे रहा है। 25 मई रविवार से नौ तपा शुरू हो रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि नौतपा 25 मई से ही क्यों शुरू होते हैं, 26 या 27 मई से क्यों नहीं।
नौतपा में सूर्य (Nautapa me Surya) देवता आग उगलते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि नौतपा की शुरुआत (Nautapa Date 2025) 25 मई से ही क्यों होती है। यदि नहीं तो चलिए जानते हैं इसके पीछे का धार्मिक और वैज्ञानिक कारण क्या है।
इस दिन से शुरू हो रहे हैं नौतपा
नौतपा की शुरुआत 25 मई रविवार को ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष (Jyeshtha Month) की त्रयोदशी तिथि से होने जा रही है। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इनकी समाप्ति (Nautapa End 2025) 3 जून को होगी।
नौतपा का वैज्ञानिक तथ्य
जिस तरह जेष्ठ के महीने में नौतपा (Nautapa 2024 Fact) शुरू होने का एक धार्मिक कारण है उसी तरह नौतपा का विज्ञान से भी संबंध है। मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी सबसे कम हो जाती है और इससे धूप और तेज हो जाती है।
वैज्ञानिक कारणों की बात करें, तो जब सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं। तो इस बीच तापमान सबसे ज्यादा होता है। जब गर्मी ज्यादा होती है तो मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने लगता है। फिर यही क्षेत्र समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है।
इससे ठंडी हवाएं मैदानों की ओर बढ़ती हैं, चूंकि समुद्र को उच्च दबाव वाला क्षेत्र माना जाता है, इसलिए हवाओं का रुख से अच्छी बारिश का अंदाजा लगाया जाता है।