इंदौर। Natural Beauty: मानसून के सीजन में प्रकृति अपना रंग बिखेर रही है। प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए लोग पर्यटन स्थल की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसा ही एक पर्यटन स्थल है मध्य प्रदेश के इंदौर का पाताल पानी। जो पर्यटकों को अपनी ओर मोहित कर रहा है। क्या आपने भी प्रकृति का यह अद्भुत रंग देखा है? लोगों को पर्यटन स्थल पाताल पानी इंदौर में खूबसूरत नजारा दिखाई दिया।
पातालपानी ने लोगों का मन मोह लिया
दरअसल, इंदौर से 40 किलोमीटर दूर इस झरने को लोग मुरैना, आगरा जैसे दूर-दूर क्षेत्रों से देखने के लिए पहुंचे। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पातालपानी झरने के इस नजारे ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान मानसून का मौसम है और प्रकृति अपना रंग बिखेर रही है। हरियाली की चादर बिछ चुकी है। झरने अपने शबब पर हैं। ऐसे में अब लोगों ने अपना रुख इंदौर के पर्यटन स्थल पताल पानी की ओर कर लिया है।
पाताल पानी में हरियाली की चादर
मानसून के इस सीजन में पाताल पानी पार्यटन स्थल ने की हरियाली की चादर ओढ़ ली है। प्राकृतिक से मोहित इन वादियों का आनंद ले रहे मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पातालपानी झरने के क्षेत्र के लिए वीरों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है यहां की वादियों में आज भी टंट्या मामा घूमते हैं।
देखें- मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पातालपानी झरने का वीडियो-
पाताल पानी में टंट्या मामा भील
टंट्या मामा भील आदिवासी थे, जिन्होंने पहली स्वंत्रता की लड़ाई अंग्रेजो के खिलाफ लड़ी थी और कहा जाता है अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उन्हें फांसी की सजा दी थी और उनके शव को पाताल पानी के जंगल में छोड़ दिया था। टंट्या मामा का मंदिर भी यहीं रेलवे ट्रैक पर बना हुआ है। आज भी जब ट्रेन यहां से गुजरती है तो कुछ देर के लिए उनके मंदिर के सामने सलामी दी जाती है।
पाताल पानी के लिए स्पेशल ट्रेन
अगर आप पाताल पानी जा रहे हैं तो आपके लिए स्पेशल ट्रेन भी है। रतलाम इंदौर रेल मंडल ने हेरिट्रज ट्रेन की शुरुवात की है। इस ट्रेन में बैठकर आप मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पातालपानी झरने की हसीन वादियों का लुत्फ ले सकते हैं। ट्रेन समय सुबह 11 बजे महू स्टेशन से निकलती है, जो आपको इंदौर की पाताल पानी की इन हसीन वादियों की सैर करवाती है।
पातालपानी झरने पर लग रहीं दुकानें
इन हसीन वादियों और मानसून के आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पातालपानी झरने पर सैलानी पहुंच रहे हैं। कही पर चाट सेंटर है, तो कहीं सोडा। कहीं पर गर्म आंच में भुट्टे सिक रहे हैं तो तो कहीं ऊंट, घोड़े की सवारी भी हो रही है। लोग पाताल पानी झरने की कल-कल और हरियाली की चादर ओढ़े हुए वादियों की मनमोहक तस्वीर अपने कैमरे में उतार रहे हैं।
पातालपानी रखें सुरक्षा का ध्यान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पातालपानी झरने का लुत्फ ले रहे हैं तो आपको सुरक्षा का ध्यान भी रखन होगा। लोग बड़ी संख्या में उस जगह पहुंच रहे हैं, जहा 2011 में बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में एक ही परिवार के लोगों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें-
Mere Mehboob Mere Sanam: पूरी हुई विक्की और तृप्ति के फिल्म की शूटिंग, सामने आई तस्वीरें
Weather Update: दिल्ली और मुंबई में ऐसा रहेगा मौसम, IMD ने जताया अनुमान
Satyaprem Ki Katha BO Weekend Collection: पहले वीकेंड पर फिल्म ने मचाया धमाल, जानें कितनी की कमाई
Bhopal Metro: मेट्रो का मॉक अप आया भोपाल, 25 सितंबर तक मेट्रो के ट्रायल का टार्गेट निर्धारित