/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/national-youth-parliament-raageshwari-anjana-of-bhopal-got-first-place-in-national-youth-parliament-lok-sabha-speaker-and-chief-minister-congratulated-akt.jpg)
भोपाल । राष्ट्रीय युवा संसद में भोपाल की रहने वाली रागेश्वरी अंजना ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर रागेश्वरी अंजना को बधाई दी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर लिखा कि देशभक्ति के सूक्ष्म अर्थ को रेखांकित करते हुए भोपाल की रागेश्वरी अंजना ने युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। मैं इस गतिशील वक्ता को राष्ट्रीय युवा संसद-2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने रागेश्वरी अंजना के भाषण का वीडियो भी शेयर किया।
https://twitter.com/ombirlakota/status/1502185177744740357
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुआ लिखा कि हमारे भोपाल की रागेश्वरी के शब्दों में गूंज है समृद्ध विरासत व संस्कृति की, उसमें झलकता है देशभक्ति का उल्लास,उनमें निहित है राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य का विश्वास और इसके विकास के लिए प्रयास का भाव। इसके साथ ही उन्होंने पहला स्थान हासिल करने को लेकर बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1502232940994252806
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें