Advertisment

Youth Parliament:भोपाल की रागेश्वरी अंजना को नेशनल यूथ पार्लियामेंट में मिला पहला स्थान, लोकसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

National Youth Parliament:भोपाल की रागेश्वरी अंजना को नेशनल यूथ पार्लियामेंट में मिला पहला स्थान, लोकसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने दी बधाई national-youth-parliament-raageshwari-anjana-of-bhopal-got-first-place-in-national-youth-parliament-lok-sabha-speaker-and-chief-minister-congratulated-akt

author-image
Abhishek Tripathi
Youth Parliament:भोपाल की रागेश्वरी अंजना को नेशनल यूथ पार्लियामेंट में मिला पहला स्थान, लोकसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

भोपाल । राष्ट्रीय युवा संसद में भोपाल की रहने वाली रागेश्वरी अंजना ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर रागेश्वरी अंजना को बधाई दी।

Advertisment

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर लिखा कि देशभक्ति के सूक्ष्म अर्थ को रेखांकित करते हुए भोपाल की रागेश्वरी अंजना ने युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। मैं इस गतिशील वक्ता को राष्ट्रीय युवा संसद-2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने रागेश्वरी अंजना के भाषण का वीडियो भी शेयर किया।

https://twitter.com/ombirlakota/status/1502185177744740357

मुख्यमंत्री ने दी बधाई 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुआ लिखा कि हमारे भोपाल की रागेश्वरी के शब्दों में गूंज है समृद्ध विरासत व संस्कृति की, उसमें झलकता है देशभक्ति का उल्लास,उनमें निहित है राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य का विश्वास और इसके विकास के लिए प्रयास का भाव। इसके साथ ही उन्होंने पहला स्थान हासिल करने को लेकर बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1502232940994252806

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें