भोपाल। युग दृष्टा स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती के अवसर पर मानसरोवर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस एवं मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के द्वारा एवं आरोग्य भारती, विश्व आयुर्वेद परिषद, सेवा भारती ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं यंग थिंकर्स फोरम के सहयोग से राष्ट्रीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में हुआ। कार्यक्रमों का आरंभ सुबह के योग सत्र से हुआ । जिसमे सभी संकायों के स्टूडेंट्स एवं टीचर्स ने योगसत्र में हिस्सा लिया।
इसके बाद प्रख्यात ध्रुपद गायिकासुरेखा कांबले एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी गयी जिसे सुनकर सभी स्टूडेंट्स मन्त्र मुग्ध हो गए। सुरेखा कांबले ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी को भी ध्रुपदगायन पसंद था और ऐसे आयोजन के लिए मानसरोवर यूनिवर्सिटी का आभार प्रकट किया। इससे विलुप्त हो रहे ध्रुपद गायन को युवाओं तक पहुंचाया जा सके।
इस ऐतिहासिक दिन को और भी यादगार बनाने के लिए करीब 1000 छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। जिसमे मानसरोवर यूनिवर्सिटी के करीब 1000 स्टूडेंट्स ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वामी जी के पथ पर चलने का प्रण लिया।
पिछले 3 दिनों में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं ( युवा संवाद, डिजिटल क्रिएटिविटी, हस्तकला आदि ) जिनमें करीबन 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और उनके प्रत्येक विजेताओं को प्रथम 11000 , द्वितीय 8000, तृतीय 5000 का नगद पुरस्कार प्रत्येक विजेताओं को एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सम्मान प्राप्त करके छात्रों ने मानसरोवर ग्रुप को इस अवसर के लिए का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक वार्ष्णेय के साथ कई अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे जिन्होंने मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी को इस भव्य आयोजन के लिए साधुवाद दिया एवं कहा कि आज के समय में युवाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद अनिवार्य है। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा स्वामी विवेकानंद के चरित्र पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने समस्त विजेताओं को बधाई दी, समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया और देश के हर प्रान्त से आये स्टूडेंट्स एवं टीचर्स को मानसरोवर प्रांगण में आने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। ग्रुप के प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने स्टूडेंट्स से अपील की कि वे स्वामी विवेकानंद के दिखाए रास्तों पर चलने का प्रयास करें और समाज, देश एवं अपने अभिभावकों का नाम ऊँचा करें। ग्रुप की चाँसलर श्रीमती मंजुला तिवारी ने इस भव्य आयोजन की सराहना की और देश के युवाओं को हमेशा प्रगति की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का समापन संत कबीर के दोहों को युवाओं के अंदाज़ में पेश करने वाले मशहूर नीरज आर्य के कबीर कैफ़े की प्रस्तुति से हुई। जिसमे एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी विशेष अतिथियों के रूप में मौजूद रहें।