Advertisment

National Youth Day 2023 : जीवन में आगे बढ़ने के लिए विवेकानंद साहित्य जरूर पढ़ना : सीएम

National Youth Day 2023 : जीवन में आगे बढ़ने के लिए विवेकानंद साहित्य जरूर पढ़ना : सीएम national-youth-day-2023-must-read-vivekananda-literature-to-move-forward-in-life-cm/pds

author-image
Preeti Dwivedi
National Youth Day 2023 : जीवन में आगे बढ़ने के लिए विवेकानंद साहित्य जरूर पढ़ना : सीएम

इंदौर। National Youth Day 2023 आज गुरूवार को युवा उत्सव पर पूरे प्रदेश में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। mp breaking news  इसी अवसर इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी RAPTC मैदान में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। mp hindi news इस अवसर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद को मैं बचपन से पढ़ रहा हूं। उनका व्यक्तित्व मुझे हमेशा प्रेरणा देता है। तय कर लो जीवन में कोई बड़ा काम करना है। जमाना कहता है की अब योग करो।

Advertisment

बच्चों से कही ये बात —
आपको बता दें इंदौर में हुए कार्यक्रम में करीब 20 स्कूलों के 5 हजार बच्चे शामिल हुए हैं। इन्हीं के साथ विभिन्न स्कूलों के शिक्षा विभाग के योग प्रशिक्षकों ने भी सहभागिता निभाई है। RAPTC मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएन ने सभी बच्चों से भी विवेकानंद साहित्य को जरूर पढ़ने की बात कही है।

स्वामी जी को प्रणाम करते हुए मैं यही प्रार्थना करता हूं,तुम आगे बढ़ने का संकल्प करो।उठो,जागो और जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए तब रूको मत,मैं भी नहीं रुकने वाला,तुम भी मत रुको, मेरा लक्ष्य है मध्यप्रदेश को दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में से एक राज्य बनाना है। विवेकानंद के कथनों को उन्होंने बताया कि तुम अमृत के पुत्र हो, ईश्वर के अंश हो। तुम अमर आनंद के भागी हो। दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं है जिसे तुम न कर सको। तुम केवल हाड़ मास के पुतले नहीं हो। उन्होंने कहा युवा उत्सव पर प्रण ले लो कि हम सामान्य जीवन नहीं जिएंगे बल्कि जीवन में बड़ा काम करेंगे। रोज योग करो। तभी निरोग बनेंगे।

Advertisment

स्वामी जी को प्रणाम करते हुए मैं यही प्रार्थना करता हूं,तुम आगे बढ़ने का संकल्प करो।उठो,जागो और जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए तब रूको मत,मैं भी नहीं रुकने वाला,तुम भी मत रुको, मेरा लक्ष्य है मध्यप्रदेश को दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में से एक राज्य बनाना है। विवेकानंद के कथनों को उन्होंने बताया कि तुम अमृत के पुत्र हो, ईश्वर के अंश हो। तुम अमर आनंद के भागी हो। दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं है जिसे तुम न कर सको। तुम केवल हाड़ मास के पुतले नहीं हो। योग की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि अलग—अलग योग न कर पाएं तो केवल सूर्य नमस्कार करने से सभी आसन कवर हो जाते हैं।

MP Breaking News Indore News cm shivraj news indore mp news national-youth-day-2023 yuva diwas 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें