National Weather Today: देश के कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है। इसके चलते तेज हवाएं, आंधी-तूफान और बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन से बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार को कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान और बारिश हुई थी। इसके बाद से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव नजर आ रहा है।
राजधानी में छाए रहेंगे बादल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज 21 अप्रैल को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मंगलवार और बुधवार को आसमान साफ रहेगा।
उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। यहां बारिश का सिलसिला खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू (Heat Wave) का असर जारी है। यहां कई शहरों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
राजस्थान के कई जिलों में बढ़ेगा तापमान
राजस्थान के कई जिलों में भीषण गर्मी का असर है। रविवार को कोटा में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। इसके अलावा बाड़मेर, नागौर, श्रीगंगानगर, जयपुर, भीलवाड़ा और कोटा में तापमान और बढ़ेगा। राजस्थान में लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
जम्मू-कश्मीर बारिश का रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी हिमालय के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कश्मीर के कुपवाड़ा, मुजफ्फराबाद, बांदीपोरा, बारामुल्ला, गंदेरबल, किश्तवाड़, रामबन और बड़गांव समेत अन्य इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, पुंछ, मीरपुर, राजौरी, अनंतनाग, जम्मू, उधमपुर, कठुआ और रियासी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
गर्मियों में कॉकरोचों का सफाया: सिर्फ 5 रुपए की यह सस्ती चीज बना देगी आपका घर पूरी तरह कीट-मुक्त, असर देख उड़ जाएंगे होश
Cheap Cockroach Killer Home Remedy, Ghar me Cockroach Bhagane ke Upay: गर्मी के मौसम में जैसे-जैसे तापमान चढ़ता है, वैसे-वैसे घरों में कॉकरोचों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। ये छोटे-छोटे कीट न सिर्फ किचन और बाथरूम में कहर बरपाते हैं, बल्कि कई खतरनाक बीमारियों के वाहक भी बन सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..