Advertisment

Weather Forecast: दिल्ली समेत इन राज्यों आंधी की संभावना, मौसम विभाग ने दी तेज हवा और बारिश की चेतावनी

Weather Forecast: मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही राजदानी दिल्ली में आंधी की संभावना जताई है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Weather Forecast

Weather Forecast: भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में गर्मी से राहत के संकेत मिले हैं, जबकि पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी दिल्ली में जहां झुलसती गर्मी से राहत मिलने वाली है, वहीं मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में प्री-मानसून वर्षा के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में लगातार हो रही बारिश ने हालात कठिन बना दिए हैं।

Advertisment

दिल्ली: गर्मी से राहत के आसार

राजधानी दिल्ली में तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे बढ़ी नमी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। हालांकि, 21 और 22 मई को हल्की बारिश और आंधी की संभावना के चलते गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मुंबई में तेज रफ्तार हवाएं चलने की संभावना

मुंबई में मंगलवार को तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम ने करवट ली। शहर के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में भारी बारिश के कारण यातायात पर असर पड़ा। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने बताया कि 21 से 24 मई के बीच मुंबई, दक्षिण कोंकण और दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

पश्चिम बंगाल: उत्तर और दक्षिण में अलग-अलग असर

उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कालिमपोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी जैसे जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। दूसरी ओर, दक्षिण बंगाल के झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, हुगली, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और पश्चिम मेदिनीपुर में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Advertisment

दक्षिण भारत: बारिश से भारी नुकसान

कर्नाटक और तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में 5 और तमिलनाडु के मदुरै में दीवार गिरने से 3 लोगों की जान गई। मौसम विभाग ने 20 से 22 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज बारिश और हवाओं के झोंकों की चेतावनी दी गई है।

केरल: मानसून जल्द दे सकता है दस्तक

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 4–5 दिनों में पहुंच सकता है। अगर यह अनुमान सटीक बैठा, तो यह मानसून की 2009 के बाद सबसे जल्दी दस्तक मानी जाएगी। मंगलवार को कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम जैसे जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

IRCTC Tour Package: सिर्फ इतने रुपए में करें माँ वैष्णो देवी के दर्शन, आ गया IRCTC का सस्ता टूर पैकेज, जानें डिटेल

IRCTC Vaishno Devi Tour Package 2025: बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो क्या न आप इस बार वैष्णो देवी मंदिर जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Delhi Weather Update Monsoon alert IMD Rain Alert National Weather Forecast बारिश अलर्ट मानसून अलर्ट भारी बारिश की चेतावन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें