/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/xGVkKVNs-New-Project-6.webp)
Weather Forecast: देश में इस बार मानसून सामान्य से पहले पहुंच गया है, जिससे केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और असम जैसे राज्यों में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
Weather Forecast Monsoon Update:अगले 24-48 घंटों में इन राज्यों में मॉनसून आगे बढ़ेगा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Annotation-2025-05-31-091623-300x295.webp)
आपको बता दें, मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, आगामी 24 से 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य इलाकों तक पहुंचने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं। विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र तटीय राज्यों — विशेष रूप से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश — में भारी वर्षा की संभावना को बढ़ा रहा है। आने वाले कुछ दिनों तक इन क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रह सकता है।
दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलेगा
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। शुक्रवार की शाम धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।
Weather Forecast red Alert In Assam: असम में रेड अलर्ट, हालात बिगड़े
असम के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य सरकार किसी भी संकट से निपटने को तैयार है। असम के हालात अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हो रही बारिश से और गंभीर हो गए हैं। गुवाहाटी में लगातार बारिश के चलते अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं और नौ लाख से अधिक बिजली कनेक्शन काटे गए हैं।
केरल में बारिश से तबाही, पांच की मौत
केरल में शुक्रवार को लगातार बारिश के चलते अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई। मलप्पुरम जिले से दो लोगों के लापता होने की खबर है। राज्य में 2,000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई जिलों में रेड अलर्ट जारी है। करीब 2,000 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। वहीं ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
मेघालय में तीन की जान गई, मध्य प्रदेश का दंपती लापता
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में मूसलाधार बारिश के चलते एक बुजुर्ग महिला और एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 25 गांवों में एक हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, इंदौर (मध्य प्रदेश) से लापता एक दंपती की खोज के लिए अभियान फिर से शुरू किया जाएगा।
इन राज्यों में भी हुई भारी बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, ओडिशा और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा देखी गई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
PM Modi Bhopal Visit: आज भोपाल आएंगे PM नरेंद्र मोदी, महिलाओं को करेंगे संबोधित, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ahilyabai-Holkar-Jayanti-bhopal-mahila-mahasammelan-pm-modi-programs-zvj.webp)
PM Modi Bhopal visit: लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आज शनिवार को राजधानी भोपाल में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है, इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें