National Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम बदल रहा है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान में इजाफा देखा जा रहा है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
अब अधिकतम तापमान में कुछ कमी हो सकती है। आज 19 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। साथ ही मौसम विभाग ने आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे सूखे में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं 20 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
लखनऊ में आसमान साफ, नोएडा में बादल छाए रहेंगे
उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ में आसमान साफ रहेगा। यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस होगा। वहीं दिल्ली के पास के इलाकों में मौसम का मिजाज़ बदला हुआ है। नोएडा और गाजियाबाद में आज धुंध के साथ हल्के बादल छाए रहेंगे।
इन इलाकों में होगी बर्फबारी
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और वहीं अरुणाचल प्रदेश बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हल्की बारिश गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हो सकती है। 19-20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में बारिश की गतिविधियां तेज होगी। वहीं गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और तेज बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Kerala News: फुटबॉल मैच के पहले ग्राउंड में फूटने लगे पटाखे, मची अफरा तफरी, 30 लोग घायल