/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-National-Voters-Day-scaled-1.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर, जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित विवेकानंद हाल में तेरहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी जगदीश डावर व कलेक्टर दिनेश जैन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई व नवीन मतदाताओं को ई-इपिक का वितरण कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं कैम्पस एम्बेसडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-25-at-2.40.21-PM-859x475.jpeg)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी जगदीश डावर ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम भूमिका होती है। अपने इस कर्तव्य को पूरा कर वोटर्स देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है 'वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं। यह लोगों को अपने मतदान के प्रति जागरुक करती है और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित भी करती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-25-at-2.40.21-PM-1-859x439.jpeg)
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में नवीन मतदाताओ के नाम जोड़ने का लक्ष्य 21665 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया था। जिसके सापेक्ष में जिले में 22212 नवीन मतदाताओं के नाम तीनों विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गये है। इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर ने बीएलओ श्याम राठोर, अनीता चौहान, इरफान बेग मिर्जा, अरविंद शर्मा, जगदीश कारपेंटर, महेशचन्द्र बारबर, रमेश कुमार मारण, स्नेहलता अहिरवार, प्रेमचन्द्र पांचाल, मनोरमा परमार को तथा नये मतदाता कु.खुशी तिवारी, कु. निशा रनाड़े, कु.पायल राजपूत, कु. प्रीति चन्द्रपाल, कु.नमिता दुबे, अभय नागर, विकास राठौर, मनीष राठौर, अभिषेक पाटीदार, रवि परमार, विपिन चन्द्रपाल को तथा मतदान की अनिवार्यता निबंध प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका मालवीय, द्वितीय कु.सीमा पाटीदार तथा तृतीय कु.निकिता प्रजापति को और कैम्पस एम्बेसेडर कु.निकिता प्रजापति, प्रिया मालवीय, बलवीर सिंह राजपूत को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-25-at-2.40.22-PM-859x422.jpeg)
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मजूंषा विक्रांत राय, एडीएम अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, तहसीलदार सुनील जायसवाल, जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक सुनील तिवारी, डॉ बसंत कुमार भट्ट, केशरीमल सांकलिया, ईई कोमल भुतडा, अभिजीत शर्मा, रामबाबू नागर, भावना राठौर, राजेश सौराष्ट्रीय, राहुल पाटीदार सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हेमंत दुबे ने किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-25-at-2.40.23-PM-859x470.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें