रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव 2021 का आगाज हो चुका है। इस अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नृत्य महोत्सव में शामिल होने दूसरे देशों से आने वाले स्वाजीलैण्ड, उजबेकिस्तान और माली के आदिवासी कलाकार पहुंचे है। कार्यक्रम से पहले कलाकार जमकर थिरके। बता दें कि पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की परंपरा जारी है। वहीं इस वर्ष यह कुछ अलग अंदाज में होने वाली है। इस बार 10 इंटरनेशनल और 29 नेशनल आदिवासी नृत्य ग्रुप कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। वहीं इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश विदेश से कई कलाकार रायपुर पहुंच चुके हैं। जिनका स्वागत खुद संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा किया जा रहा है।
दो वर्ष से जारी परंपरा
बता दें कि प्रदेश में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का यह दूसरा वर्ष है लेकिन दो सालों में यह महोत्सव महाकुंभ के रूप में तब्दील हो चुका है। इस नृत्य महोत्सव का आनंद लेने और इसमें भाग लेने के लिए दूर-दूर से कलाकार आएं हैं। वहीं सभी कलाकार इस महोत्सव को लेकर खासी उत्सुक है। यह महोत्सव 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा , इस दौरान ,इस रंगारंग आदिवासी नृत्य महोत्सव के रंग में छत्तीसगढ़ रंगा नजर आएगा।