हाइलाइट्स
- एमपी के निवाड़ी में कबड्डी मैच को लेकर सियासत।
- लड़कियों और लड़कों के बीच कबड्डी मैच पर विवाद।
- कांग्रेस ने किया मैच कराने का विरोध, उठाए सवाल।
National Sports Day MP Niwari Kabaddi Match Controversy: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कबड्डी मैच में लड़कों और लड़कियों की टीमों के आमने-सामने आने पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इस आयोजन को लेकर प्रशासन से जवाब मांगा है और इसे बच्चों की गरिमा से जोड़ते हुए अभिभावकों की सहमति पर सवाल उठाया है। कलेक्टर ने सफाई दी कि बच्चियां मैच खेलने को तैयार थीं और नियमों में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।
कबड्डी मैच पर मचा सियासी घमासान
दरअसल, राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 पर निवाड़ी में जिला खेल विभाग ने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें लड़कों और लड़कियों की टीमों के बीच एक कबड्डी का मैच कराया गया था, इस कबड्डी मैच को लेकर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। यूथ कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अभिभावकों से पहले सहमति ली गई थी। अब लड़के और लड़कियों के बीच कबड्डी मैच कराने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह मामले को लेकर चर्चा जोरों पर है।
यूथ कांग्रेस ने क्या उठाया सवाल?
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी ने कहा कि अब तक राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर महिला और पुरुष के बीच ऐसी कोई प्रतियोगिता नहीं कराई गई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस आयोजन से पहले अभिभावकों की सहमति ली गई थी? उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चियों को इस तरह लड़कों से भिड़ाना न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि नियमों के भी खिलाफ है।
केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति, गंभीर हुआ मामला
इस प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय मंत्री व टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक की मौजूदगी में किया गया, जो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंच पर उपस्थित थे। उनके साथ ही कलेक्टर लोकेश जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया भी मंच पर मौजूद थे और खेल का आनंद ले रहे थे।
हालांकि, मैच के दौरान खेल मर्यादा और प्रचलित नियमों की अनदेखी को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। यूथ कांग्रेस ने इस आयोजन को “शर्मनाक” बताते हुए गंभीर सवाल उठाए है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से तत्काल संज्ञान लेने और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें… Shivpuri Nagar Palika Scam: शिवपुरी नगर पालिका में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, 3 CMO सस्पेंड, नपाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई!
प्रशासन की सफाई क्या है?
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने कहा कि, “बच्चियां खेलने के लिए पूरी तरह सहज थीं। यह सिर्फ एक मैत्री मैच था और नियमों में इसकी कोई मनाही नहीं है।” उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना था।