Latest Updates 23 August: 23 अगस्त, शनिवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
भारत में हर साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाता है। यह दिन चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता की याद में घोषित किया गया है। 23 अगस्त 2023 को विक्रम लैंडर ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी। इस उपलब्धि ने भारत को चंद्रमा पर पहुंचने वाला चौथा और दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बनाया।
कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव
कटनी में 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। 1500 से ज्यादा इन्वेस्टर्स शामिल होंगे। सीमेंट, कोल गैस समेत अन्य खनिज आधारित उद्योग के द्वार खुलेंगे। हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव शामिल होंगे।
जबलपुर में MP के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण
23 अगस्त को जबलपुर में मध्यप्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव करेंगे। 1100 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है। फ्लाईओवर से मदन महल से दमोह नाका तक की दूरी सिर्फ 7 मिनट में तय की जा सकेगी। पहले इसे तय करने में 45 मिनट का वक्त लगता था।
CG में चैतन्य बघेल को स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी ED
23 अगस्त को छत्तीसगढ़ में ED पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं। ED उनकी हिरासत बढ़ाने और पूछताछ के लिए दलील रखेगी।
गोरखपुर में नए कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण
23 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में नए कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इस दो मंजिला कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 450 वर्ग मीटर में 85 लाख रुपये की लागत से किया गया है। ये कन्वेंशन सेंटर मानबेला इलाके में है और इसका निर्माण फरवरी 2024 में शुरू हुआ था, जो अगस्त 2025 में पूरा हुआ।