National Shooting Championship: इलावेनिल वलारिवान ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टाइटल को अपने नाम किया।
हेजल और श्रुति ने टीम ईवेंट में जीता गोल्ड
ओलंपियन निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने शनिवार को 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के अंतिम दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल खिताब अपने नाम किया।
गुजरात की निशानेबाज इलावेनिल ने 253.4 अंक बनाये जबकि हरियाणा की रमिता जिंदल 8 महिला निशानेबाजों के फाइनल में 252.5 अंक से दूसरे स्थान पर रहीं।
रमिता की साथी नैन्सी व्यक्तिगत ईवेंट में तीसरे स्थान पर रहीं और उन्होंने हेजल और श्रुति के साथ मिलकर टीम ईवेंट का गोल्ड मेडल जीता।
हरियाणा ने जीती चैम्पियनशिप
रमिता ने 254.9 अंक से जूनियर एयर राइफल गोल्ड मेडल भी जीता। मध्यप्रदेश की गौतम भनोट ने युवा ईवेंट में पहला स्थान हासिल किया। हरियाणा ने 15 गोल्ड से कुल 26 मेडल्स हासिल कर चैम्पियनशिप जीती।
पंजाब दूसरे और पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर रहा। हाल में शानदार फॉर्म में चल रही इलावेनिल क्वालीफायर में 632.9 अंक से दूसरे स्थान पर रहीं। महाराष्ट्र की ईशा अनिल टकसाले 633.3 अंक से टॉप पर रहीं।
ये भी पढ़ें:
Delhi Spicejet News: उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में तेजी आएगी, जानें अपना राशिफल
national shooting championship, 66th national shooting championship, shooting championship