Advertisment

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को ‘टीआरपी तमाशा’ बना दिया गया है: महबूबा मुफ्ती

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

श्रीनगर, 18 जनवरी (भाषा) पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अति महत्वपूर्ण मुद्दों को ‘‘एक टीआरपी तमाशा’’ बना दिया गया है।

Advertisment

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ‘रिपब्लिक टीवी’ के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी और टेलीविजन रेटिंग एजेंसी बीएआरसी के पूर्व सीईओ पी डी दासगुप्ता के बीच उन कथित व्हाट्सऐप संदेशों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं जो मुंबई पुलिस द्वारा टीआरपी घोटाला मामले में दायर पूरक आरोपपत्र का कथित तौर हिस्सा हैं।

उन्होंने बालाकोट हवाई हमलों का उल्लेख करते हुए दावा किया, ‘‘आज यह स्पष्ट हो गया है कि वह पुलवामा हमले के शहीदों का बदला नहीं लेने के लिए नहीं बल्कि एक विशेष दल को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया था।’’

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा और अति महत्वपूर्ण मुद्दों को एक टीआरपी तमाशा बना दिया गया है जो भाजपा को फायदा पहुंचाते हैं और गलत विमर्श बनाते हैं। लोगों को फर्जी समाचारों पर विश्वास कराया जाता है, देश में और देश के बाहर के काल्पनिक शत्रुओं से नफरता कराया जाता है। राष्ट्र जानना चाहता है कि इसकी कीमत कौन चुकाएगा?’’

Advertisment

भाषा. अमित मनीषा

मनीषा

Advertisment
चैनल से जुड़ें